गुरुद्वारा हटाने के नोटिस के विरोध में इकट्ठे हुए संगठन, प्रशासन को दी यह चेतावनी
जमालपुर स्थित गुरुद्वारा रविदास ग्लाडा की जमीन पर बना हुआ है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद ग्लाडा अफसरों ने रविदास गुरुद्वारा के आसपास की दुकानों को तोडऩे के नोटिस जारी कर दिए हैं
01:56 PM Aug 25, 2019 IST | Shera Rajput
लुधियाना : जमालपुर स्थित गुरुद्वारा रविदास ग्लाडा की जमीन पर बना हुआ है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद ग्लाडा अफसरों ने रविदास गुरुद्वारा के आसपास की दुकानों को तोडऩे के नोटिस जारी कर दिए हैं और गुरुद्वारा प्रबंधकों से जमीन की मलकीयत का सबूत पेश करने का नोटिस जारी किया है।
नोटिस के बाद गुरुद्वारा प्रबंधकों व समाज के संगठनों ने साझी बैठक की। समाज ने चेतावनी दी है कि प्रशासन दिल्ली वाली गलती यहां नहीं दोहराए। नहीं तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे और जवाबदेही प्रशासन की होगी। गुरुद्वारा प्रबंधकों का दावा है कि गुरुद्वारे की जमीन पंचायत ने ग्लाडा के अधिग्रहण से पहले ही दे दी थी।
ग्लाडा अफसरों का दावा है कि गुरुद्वारा प्रबंधक अभी तक मलकीयत का सबूत नहीं दे पाए हैं। समाज के लोगों के इकट्ठा होने से तनाव बना रहा। राजनीतिक दल के नेता भी पहुंचे। चंडीगढ़ सिक्स लेन प्रोजेक्ट में सडक़ चौड़ी होनी है और उसमें गुरुद्वारे परिसर के बाहरी गेट उसकी चपेट में आ रहा है।
सुनीलराय कामरेड
Advertisement
Advertisement