Oscars 2025: जानिए किसने मारी इस ऑस्कर्स में बाजी
एड्रियन ब्रॉडी और माइकी मैडिसन ने जीते बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस के ऑस्कर
एड्रियन ब्रॉडी ने ‘द ब्रूटलिस्ट’ में दिल को छू जाने वाली परफॉर्मेंस से गोल्डन ग्लोब के बाद ऑस्कर्स में भी बेस्ट एक्टर का खिताब अपने नाम किया
माइकी मैडिसन ने ‘ अनोरा ‘ में एक सेक्स वर्कर का रोल बखूबी निभा कर बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर जीता जबकि इस खिताब की प्रबल दावेदार डेमी मूर मानी जा रही थीं
‘अनोरा’ को बेस्ट मूवी, बेस्ट फिल्म एडिटिंग और बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले का अवार्ड मिला और इसके निर्देशक शॉन बेकर को बेस्ट डायरेक्टर के खिताब से नवाजा गया।
Christopher Nolan की ‘The Odyssey’ में शामिल होंगे फिल्म जगत के ये बड़े नाम
एक ही ऑस्कर्स में 4 अवार्ड जीतने वाले शॉन बेकर दूसरे इंसान बने। पहले ये रिकॉर्ड सिर्फ वाल्ट डिज्नी के नाम था
‘एमिलिया पेरेज’ में सपोर्टिंग रोल में दिखी जोई सल्डाना को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का खिताब मिला। इस मूवी का बेस्ट मूवी के लिए नॉमिनेशन विवादास्पद रहा था
‘अ रियल पेन’ मूवी के लिए किएरन कल्किन को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के ऑस्कर से नवाजा गया जिनकी एक्सेप्टेंस स्पीच की वीडियो खूब वायरल हो रही है
बेस्ट इंटरनेशनल फीचर – ‘आई एम स्टिल हेयर’, एनिमेटेड शॉर्ट – ‘इन द शैडो ऑफ द साइप्रेस’, लाइव एक्शन शॉर्ट – ‘आईएम नॉट अ रोबोट’, डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट – ‘द ओनली गर्ल इन द ऑर्केस्ट्रा’
बेस्ट एडाप्टेड स्क्रीनप्ले – ‘कॉनक्लेव’, ओरिजनल सॉन्ग – ‘एमिलिया पेरेज’, ओरिजनल स्कोर और सिनेमेटोग्राफी – ‘द ब्रूटलिस्ट’, साउंड और वीएफएक्स – ‘डून: पार्ट 2’
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर – ‘नो अदर लैंड’, कॉस्ट्यूम और प्रोडक्शन डिजाइन – ‘विकेड’, मेकअप और हेयरस्टाइलिंग – ‘द सब्सटेंस’, एनिमेटेड फीचर – ‘फ्लो’
Irrfan Khan Movies: इरफान की बेहतरीन फिल्में, जो हर पीढ़ी के दिलों में बस्ती हैं