For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

आधी रात महिला होस्टल में पकड़ा गया कॉमनवेल्थ गेम्स का गोल्ड मेडलिस्ट, पेरिस ओलिंपिक से हुआ बाहर|Achinta Sheuli|

11:59 AM Mar 17, 2024 IST
आधी रात महिला होस्टल में पकड़ा गया कॉमनवेल्थ गेम्स का गोल्ड मेडलिस्ट  पेरिस ओलिंपिक से हुआ बाहर achinta sheuli

कॉमनवेल्थ गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट वेटलिफ्टर Achinta Sheuli को एनआईएस पटियाला में रात को महिला होस्टल में प्रवेश करते पकड़ लिया गया, जिसके बाद उन्हें पेरिस ओलिंपिक से लगभग बाहर कर दिया गया है।

  • HIGHLIGHTS
  • रात में लड़कियों के हॉस्टल में पकड़े गए अचिंत शेउली
  • भारतीय वेटलिफ्टर ने कॉमनवेल्थ गेम्स में जीता था गोल्ड
  • पेरिस ओलिंपिक के शिविर से हुए बाहर

यह घटना गुरुवार रात की है। पुरुषों के 73 किलो वर्ग में उतरने वाले 22 वर्ष के अचिंत शेउली को सुरक्षाकर्मियों ने आधी रात को महिला हॉस्टल में पकड़ लिया गया और फिर उनका वीडियो भी बनाया गया। इंडियन वेटलिफ्टिंग महासंघ के अधिकारी ने कहा, 'इस तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अचिंत को तुरंत कैंप से बाहर करने का आदेश दिया और इस हरकत के बाद उन्हें कैंप से बाहर भी कर दिया गया हैं।' भारतीय खेल प्राधिकरण और एनआईएस पटियाला के कार्यकारी निदेशक विनीत कुमार को तुरंत इस बारे जानकारी दी गई।

इसका वीडियो साक्ष्य मौजूद होने से साई ने जांच पैनल का गठन नहीं किया। भारतीय खेल प्राधिकरण के एक सूत्र ने बताया, 'वीडियो एनआईएस पटियाला के कार्यकारी निदेशक विनीत कुमार और दिल्ली में साई मुख्यालय को भेज दिया गया है। भारोत्तोलन महासंघ को Achinta Sheuli को शिविर से हटाने के लिए कहा गया है।' अचिंत ने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल 2022 में नए रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता था।

पटियाला में लड़के और लड़कियों के लिए अलग से हॉस्टल है। इस समय महिला मुक्केबाज, एथलीट और पहलवान एनआईएस पटियाला में हैं। भारोत्तोलन महासंघ ने इससे पहले राष्ट्रमंडल और युवा ओलंपिक चैंपियन जेरेमी लालरिनुगा को भी अनुशासनहीनता के कारण राष्ट्रीय शिविर से हटाया था। इसके साथ ही अचिंत की ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदें भी समाप्त हो गईं हैं।

वह इस महीने थाइलैंड के फुकेट में आईडब्ल्यूएफ विश्व कप IWF नहीं खेल सकेंगे जो पेरिस ओलंपिक क्वालीफिकेशन के लिए अनिवार्य था। वह फिलहाल ओलंपिक क्वालीफिकेशन दौड़ में 27वें स्थान पर हैं। जिसके बाद इस तरह की अनुशासनहीनता के बाद उनका पेरिस ओलिंपिक में जाना मुश्किल हैं।

Advertisement
Author Image

Advertisement
×