IndiaWorldDelhi NCRUttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir BiharOther States
Sports | Other GamesCricket
HoroscopeBollywood KesariSocialWorld CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

Asia Cup Archery : दीपिका कुमारी ने बगदाद में लहराया तिरंगा

11:37 AM Feb 26, 2024 IST
Advertisement

बगदाद, 25 फरवरी (भाषा) विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी दीपिका कुमारी ने एशिया कप तीरंदाजी प्रतियोगिता के पहले चरण में रविवार को यहां दो स्वर्ण पदक जीतकर मां बनने के 14 महीने बाद जीत की राह पकड़ी।

HIGHLIGHTS

भारतीय खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में कुल 14 पदक जीते जिनमें 10 स्वर्ण, तीन रजत और एक कांस्य पदक शामिल है। भारत ने प्रतियोगिता के अंतिम दिन सभी सात फाइनल्स में जीत दर्ज की। उसने इसके अलावा तीन रजत पदक भी हासिल किये। तीन बार की ओलंपियन दीपिका ने सिमरनजीत कौर को 6-2 से हराकर रिकर्व महिला खिताब जीता, जो जून 2022 के बाद उनका पहला खिताब है। उन्होंने आखिरी बार विश्व कप चरण 3 में टीम स्पर्धा का रजत पदक जीता था।
दीपिका की अगुवाई में भारतीय महिला टीम ने शूट ऑफ फिनिश में उज़्बेकिस्तान को 5-4 से पराजित करके स्वर्ण पदक हासिल किया।

भारत की रिकर्व पुरुष टीम और मिश्रित टीम ने एकतरफा फाइनल में बांग्लादेश को हराकर दो और स्वर्ण जीते। इसके अलावा धीरज बोम्मदेवरा ने तरुणदीप राय को 7-3 से हराकर रिकर्व पुरुष वर्ग का जबकि प्रथमेश जावकर ने कुशल दलाल को 146-144 से हराकर कंपाउंड व्यक्तिगत खिताब जीता। परनीत कौर ने ईरान की फतेमेह हेममती को 138-135 से हराकर कंपाउंड महिला खिताब हासिल किया। दीपिका दिसंबर 2022 में मां बनी थीं। पिछले साल गोवा में नेशनल गेम्स में स्वर्ण पदक के साथ एक्शन में लौटी थीं और पिछले महीने कोलकाता में नेशनल सेलेक्शन ट्रायल में शीर्ष पर रही थीं। परनीत कौर ने स्वर्ण पदक हासिल करने के लिए ईरान की फतेमेह हेम्मती को 138-135 से हराया, जबकि पुरुषों के खिताब के लिए प्रथमेश जावकर ने टीम के साथी कुशल दलाल को 146-144 से हराया। सिमरनजीत कौर, दीपिका कुमारी और भजन कौर की भारतीय महिला रिकर्व टीम ने फाइनल में करीबी मुकाबले में शूटआउट के जरिए उज्बेकिस्तान को 5-4 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। इस बीच, धीरज बोम्मदेवरा, प्रवीण रमेश जाधव और तरूणदीप राय की तिकड़ी ने पुरुष रिकर्व टीम के फाइनल में बांग्लादेश को 6-2 से करारी शिकस्त दी। धीरज और सिमरनजीत ने भी मिश्रित टीम रिकर्व में स्वर्ण पदक अपने नाम किया और फाइनल में दीया सिद्दीकी और मोहम्मद सगोर इस्लाम की बांग्लादेशी टीम को 6-0 से मात दी।

Asia Cup Archery : भारतीय पदक विजेता

Advertisement
Next Article