For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

निशांत देव विश्व ओलंपिक मुक्केबाजी क्वालीफायर्स के प्री क्वार्टर फाइनल में

04:07 PM Mar 08, 2024 IST | Sumit Mishra
निशांत देव विश्व ओलंपिक मुक्केबाजी क्वालीफायर्स के प्री क्वार्टर फाइनल में

आठ मार्च विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता निशांत देव जॉर्जिया के मेदीयेव एस्केरखान को हराकर पहले विश्व ओलंपिक मुक्केबाजी क्वालीफायर में पुरूषों के 71 किलोवर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए ।निशांत ने 5 . 0 से जीत दर्ज की ।

HIGHLIGHTS 

  • निशांत के मुक्कों का कोई जवाब नहीं था
  • टूर्नामेंट में 590 से अधिक मुक्केबाज भाग ले रहे हैं

तोक्यो ओलंपिक क्वार्टर फाइनल खेलने वाले मेदीयेव के पास निशांत के मुक्कों का कोई जवाब नहीं था ।इस बीच युवा विश्व चैम्पियन अंकुशिता बोरो (66 किलो) और राष्ट्रीय चैम्पियन संजीत (92 किलो) को पहले दौर में पराजय झेलनी पड़ी ।अंकुशिता को फ्रांस के सोंविको एमिली ने 3 . 2 से हराया । वहीं संजीत को कजाखस्तान के एबेक ओरलबे ने 5 . 0 से मात दी ।

टूर्नामेंट में 590 से अधिक मुक्केबाज भाग ले रहे हैं जिनसे पेरिस ओलंपिक के लिये 49 कोटा (28 पुरूष और 21 महिला) हासिल होने हैं ।
भारत ने अब तक पेरिस ओलंपिक के लिये चार कोटे हासिल किये हैं जो निकहत जरीन (50 किलो), प्रीति (54 किलो), परवीन हुडा (57 किलो) , लवलीना बोरगोहेन (75 किलो) को मिले हैं ।दूसरा विश्व क्वालीफाइंग टूर्नामेंट 23 मई से तीन जून तक बैंकाक में खेला जायेगा

Advertisement
Advertisement
Author Image

Sumit Mishra

View all posts

Advertisement
×