IndiaWorldDelhi NCRUttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir BiharOther States
Sports | Other GamesCricket
HoroscopeBollywood KesariSocialWorld CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

World Olympic Boxing Qualifier : शुरुआती दिन ही लगा भारत को झटका

09:47 AM Mar 04, 2024 IST
Advertisement

बस्तो अर्सिजियो, (इटली), तीन मार्च (भाषा) भारतीय खिलाड़ी दीपक भोरिया (51 किग्रा) और नरेंद्र बेरिवाल (92 किग्रा से अधिक) को World Olympic Boxing Qualifier के पहले दिन रविवार को यहां शुरुआती दौर में हार का सामना करना पड़ा।

HIGHLIGHTS


विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता दीपक को अजरबैजान के हुसेनोव निजात ने 3-2 के खंडित फैसले से हराया जबकि नरेंद्र को जर्मनी के नेल्वी टियाफैक ने 5-0 के एकतरफा फैसले से हराया। जो मुक्केबाज यहां कोटा हासिल करने में असफल रहेंगे, उन्हें 23 मई से तीन जून तक बैंकॉक में होने वाले दूसरे World Olympic Boxing Qualifier के दौरान पेरिस खेलों के लिए अपनी जगह बनाने का एक और मौका मिलेगा। भारतीय टीम में 2019 विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता अमित पंघाल को पछाड़कर जगह बनाने वाले दीपक और हुसेनोव के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला क्योंकि दोनों मुक्केबाजों ने शुरू से ही आक्रामक रूख अपनाया। अजरबैजान के युवा मुक्केबाज ने अपनी गति और तेज मुक्कों से दीपक को परेशान किया। दीपक पहले और दूसरे दोनों चरण में 2-3 के समान स्कोर के साथ हार गए। भारतीय मुक्केबाज ने अंतिम तीन मिनट में जोरदार प्रदर्शन किया। वह इस चरण को 4-1 से जीतने में सफल रहे लेकिन यह उन्हें मुकाबला जीताने के लिए काफी नहीं था। नरेंद्र जर्मनी के खिलाड़ी के खिलाफ पूरे मुकाबले के दौरान जूझते दिखे। इस स्पर्धा से मुक्केबाजों के पास 49 ओलंपिक कोटा सुनिश्चित करने का मौका होगा। इसमें 28 पुरुष और 21 महिलाओं का कोटा है। भारतीय मुक्केबाज अब तक पेरिस ओलंपिक के लिए चार कोटा हासिल कर चुके हैं। इसमें निकहत जरीन (50 किग्रा), प्रीति पावर (54 किग्रा), परवीन हुड्डा (57 किग्रा) और लवलीना बोरगोहेन (75 किग्रा) का नाम शामिल हैं।

Advertisement
Next Article