तमिलनाडु के कल्लाकुरीचि में वैन सड़क के किनारे पेड़ से टकराने से छह की मौत,14 घायल
Tamil Nadu accident :बुधवार सुबह कल्लाकुरीचि जिले के उलुंदुरपट्टी इलाके में एक वैन के पेड़ से टकरा जाने से दो महिलाओ समेत छह लोगो की मौत हो गई ओर 14 अन्य घायल हो गए। Highlight : कल्लाकुरीचि जिले के उलुंदुरपट्टी में छह लोगो की मौत थिरुचेंदूर मुरुगन के धारण करके घर लौट रहे थे हादसा त्रिची-चेन्नई राष्टीय राजमार्ग पर हुआ, पुलिस ने बताया कि वैन चालक ने नियत्रण खो दिया ओर सड़क के बाईं ओर एक पेड़ से टकरा गई और वैन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। जिसमे दो महिलाओं समेत मौके पर छह लोगो की मौत हो गई। घायलों का इलाज विल्लुपुरम मुंडियमबक्कम सरकारी मेडिकल अस्पताल में चल रहा है। हादसे के बक्त वैन में ड्राइवर समेत 20 लोग स्वर थे। वे थूथुकुड़ी में थिरुचेंदूर मुरुगन के दर्शन करने के बाद रानीपेट जिले में अपने घर लौट रहे थे। देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।