BJD ने सौम्य रंजन पटनायक समेत 2 विधायकों को किया निष्कासित, जानें कारण
ओडिशा के सत्तारूढ़ दल बीजू जनता दल (BJD) के अध्यक्ष नवीन पटनायक ने जन विरोधी गतिविधियों के आरोप में समाचारपत्र ‘संबाद’ के मालिक-संपादक सौम्य रंजन पटनायक सहित दो विधायकों को बृहस्पतिवार को निष्कासित कर दिया। मुख्यमंत्री पटनायक ने संवाददाताओं से कहा, "रेमुना से विधायक सुधांशु शेखर परीडा और खंडपाड़ा से सौम्य रंजन पटनायक को BJD से निष्कासित किया गया है।"
बता दें कि सौम्य रंजन पटनायक को इससे पहले 12 सितंबर को पार्टी के उपाध्यक्ष पद से हटा दिया गया था। उड़िया दैनिक संबाद के संपादक के तौर पर उन्होंने अपनी ही पार्टी पर निशाना साधने हुए दो संपादकीय लिखे थे। उन्होंने मुख्यमंत्री के निजी सचिव वीके पांडियन की आलोचना की थी..। ओडिशा पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने सौम्य रंजन पटनायक के खिलाफ धोखाधड़ी तथा फर्जीवाड़े सहित भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया था,जिसके बाद यह नई कार्रवाई की गई है।
BJD ने मुख्यमंत्री के हस्तक्षार वाले एक बयान में कहा, ‘‘यह संगठित तरीके से बैंक धोखाधड़ी का एक गंभीर मामला है, जिसमें संबाद के 300 से अधिक कर्मचारियों के नाम पर फर्जी तरीकों और जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल करके करोड़ों रुपये का ऋण लिया गया।’’ BJD ने बयान में कहा कि इसी प्रकार विधायक सुधांशु शेखर परीडा पर किसानों को दी गई तीन करोड़ रुपये की सरकारी रियायत में हेराफेरी करने का आरोप है। लोकायुक्त के आदेश के बाद राज्य सतर्कता विभाग मामले की जांच कर रहा है।