For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

जयराम ठाकुर ने केंद्रीय बजट को हिमाचल प्रदेश के विकास के लिए बताया खास , PM मोदी और वित्त मंत्री को कहा "Thanks"

12:33 AM Jul 24, 2024 IST | Shera Rajput
जयराम ठाकुर ने केंद्रीय बजट को हिमाचल प्रदेश के विकास के लिए बताया खास   pm मोदी और वित्त मंत्री को कहा  thanks

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंगलवार को पेश केंद्रीय बजट को हिमाचल प्रदेश के विकास के लिए अहम बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद दिया है।
बजट में किए गए प्रावधानों से हिमाचल में भी विकास के रास्ते खुलेंगे -जयराम ठाकुर
जयराम ठाकुर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो मैसेज के साथ पोस्ट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश के युवा वर्ग, गरीब परिवार, मध्यम वर्ग, किसानों सहित आमजन के हित के लिए बजट पेश किया। विशेष तौर पर हिमाचल में गत वर्ष प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान की भरपाई हेतु सहायता की दृष्टि से भी बजट में जिक्र किया गया है।
बजट का हृदय से स्वागत एवं अभिनंदन - जयराम ठाकुर
उन्होंने कहा कि मैं इस बजट का हृदय से स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं। निश्चित रूप से इस बजट में किए गए प्रावधानों से हिमाचल में भी विकास के रास्ते खुलेंगे। माननीय प्रधानमंत्री , केंद्रीय वित्त मंत्री एवं केंद्र सरकार का हार्दिक आभार।
उन्होंने वीडियो में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में पहला बजट पेश किया गया। बजट के लिए मैं प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। इसमें सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है, खासकर यूथ के लिए नौकरी पर फोकस करके मदद करने का रास्ता निकाला गया है। जिस तरह से 500 कंपनियों में एक करोड़ यूथ के लिए इंटर्नशिप कराई जाएगी, यह रोजगार के लिए बहुत बड़ी पहल है, इसके लिए मैं प्रधानमंत्री को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।
प्रधानमंत्री ने बजट के जरिए तीन करोड़ लोगों को घर देने की शुरुआत
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने बजट के जरिए तीन करोड़ लोगों को घर देने की शुरुआत भी की है। गरीब कल्याण के लिए कोविड के दौर में जो योजना चलाई गई थी, कोई भूखा ना रहे, यह भी बजट में है। हिमाचल प्रदेश में गत वर्ष आपदा के चलते जो नुकसान हुआ है, इंफ्रास्ट्रक्टर के नुकसान की भरपाई के लिए केंद्र से अलग अलग मदों में मदद मिलेगी।
इसके अलावा इंटरेस्ट फ्री लोन के लिए बहुत बड़ी राशि रखी गई है। जब इसका आवंटन होगा तो इससे हिमाचल प्रदेश को भी फायदा होगा। इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए लगभग 11 लाख करोड़ रुपये दिए गए हैं, जिसका फायदा हिमाचल प्रदेश को भी होगा।
सबके हित का बजट -ठाकुर
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना को शुरू करने का फैसला लिया गया है। हम लोगों के लिए यह भी बहुत बड़ा अवसर है। उन्होंने कहा कि बजट का फोकस किसानों, बागवानों पर है। यह सबके हित का बजट है। बजट के जरिए हिमाचल के लिए विकास के रास्ते खुलेंगे।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
×