Mumbai Rains: मुंबई में जोरदार बारिश, मौसम विभाग ने 'रेड अलर्ट' किया जारी, स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई और उसके पड़ोसी जिलों में बुधवार को भारी बारिश हुई। बता दे कि दोपहर से ही हो रही इस बारिश के कारण 14 फ्लाइट्स को डायवर्ट कर दिया गया।
हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि इनमें से नौ उड़ान इंडिगो की थीं, जिन्हें खराब मौसम के चलते शहर में उतरने की मंजूरी नहीं दी गई।
भारी बारिश होने से शहर के निचले इलाकों में पानी
वही, भारी बारिश होने से शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया, जिससे सड़क यातायात की रफ्तर धीमी हो गई। वहीं, कुर्ला और ठाणे स्टेशनों के बीच लोकल ट्रेनें रुकी हुई हैं और यात्री फंस गए हैं, जबकि सड़कों पर यातायात धीमा चल रहा है।
भारी बारिश के ‘रेड अलर्ट’ के बीच स्कूल और कॉलेज रहेंगे बंद
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मुंबई और उसके उपनगरों में भारी बारिश के ‘रेड अलर्ट’ के बीच बृहस्पतिवार को स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
मुंबई में भारी बारिश के कारण अवकाश घोषित
स्कूल शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने मुंबई में भारी बारिश के कारण अवकाश घोषित कर दिया है।
बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक अत्यधिक भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त करते हुए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है, जिसके चलते एहतियात के तौर पर अवकाश घोषित किया गया है।