For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

हेमंत सरकार पर बरसे Shivraj Singh Chouhan, झारखंड में माटी, बेटी, रोटी, कुछ भी सुरक्षित नहीं

09:23 PM Sep 24, 2024 IST
हेमंत सरकार पर बरसे shivraj singh chouhan  झारखंड में माटी  बेटी  रोटी  कुछ भी सुरक्षित नहीं

केंद्रीय कृषि मंत्री Shivraj Singh Chouhan ने भारतीय जनता पार्टी की ‘परिवर्तन यात्रा' के दौरान मंगलवार को गोड्डा के गांधी मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य की मौजूदा सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया।

Shivraj Singh Chouhan ने झारखंड सरकार पर निशाना साधा

Shivraj Singh Chouhan ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि झारखंड में गठबंधन की बेईमान सरकार चल रही है। जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी ने पांच सालों में राज्य को तबाह कर दिया। हेमंत सरकार में माटी, बेटी और रोटी सुरक्षित नहीं है। बड़ी संख्या में घुसपैठियों के आने से झारखंड की जमीन पर कब्जा हो रहा है, क्या झारखंडी इसे सहन करेंगे? हेमंत सरकार वोटों के लालच में घुसपैठियों के नाम वोटर लिस्ट में दर्ज करवा रही है। अगर यह सिलसिला इसी तरह चलता रहा तो 15-20 सालों में झारखंडी अपनी जमीन से बेदखल हो जाएंगे।

सीएम शिवराज सिंह चौहान का बयान, बोले- राज्य में हम जीत का रिकॉर्ड बनाएंगे,  कांग्रेस परिवार है सबसे बड़ा झूठा । madhya pradesh assembly election cm  shivraj singh ...

Shivraj Singh Chouhan ने कहा कि पहले झारखंड में 44 प्रतिशत आदिवासी थे, अब केवल 28 प्रतिशत बचे हैं। बांग्लादेशी घुसपैठिए छल-कपट से यहां की बेटियों से शादी कर सत्ता पर काबिज हो रहे हैं। रुबिका पहाड़िन जैसी बेटियों को बर्बरता से मारा जा रहा है। क्या इससे झारखंडियों का खून नहीं खौलता? भाजपा का संकल्प है कि झारखंड की माटी, बेटी और रोटी की सुरक्षा की जाए।उन्होंने 2019 में हेमंत सोरेन की ओर से राज्य के युवाओं को हर साल 5 लाख सरकारी नौकरी देने के वादे का जिक्र करते हुए सवाल पूछा कि क्या झारखंड के युवाओं को नौकरी मिली?

मुझ जैसा भाई नहीं मिलेगा, नहीं रहूंगा तो याद आऊंगा आपको', सीहोर में शिवराज  सिंह चौहान क्यों बोले ऐसा । cm shivraj singh chouhan said You will not find  a brother like

झारखंड सरकार की मंईयां सम्मान योजना को चुनावी स्टंट बताते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक आते ही उन्हें मंईयां की याद आई है, लेकिन यहां की माताएं-बहनें भूली नहीं हैं कि उन्होंने तो हर महीने दो हजार रुपये चूल्हा खर्च देने का वादा किया था। 4 साल 10 महीने बाद भी किसी को कुछ नहीं मिला। भाजपा की सरकार बनने पर बहनों के बैंक खाते में दोगुना पैसा जायेगा, और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जाएगा, जैसा कि मध्य प्रदेश, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में 'लाडली योजना' के तहत किया जा रहा है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं

Advertisement
Author Image

Abhishek Kumar

View all posts

Advertisement
×