India WorldDelhi NCR Uttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir Bihar Other States
Sports | Other GamesCricket
Horoscope Bollywood Kesari Social World CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

Varanasi में बढ़ रहे वायरल फीवर के मामले, अस्पतालों में लगी भीड़, स्वास्थ्य विभाग ने दी ये सलाह

05:13 PM Oct 10, 2023 IST
Advertisement

Varanasi में बीते एक हफ्ते से वायरल बीमारी का प्रकोप जारी है।जिले के ज्यादातर घर वायरल फीवर की चपेट में हैं। इसके अलावा परिवार के ज्यादातर सदस्य बुखार और शारीरिक पीड़ा की वजह से हफ्तों तक बीमार देखे जा रहे हैं। अस्पतालों और स्वास्थ्य केन्दों में मरीजों की भीड़ बढ़ती जा रही है।
एडवाइजरी जारी कर अफवाहों से बचने की अपील की
आपको बता दें जिले में वायरल फीवर लोगों के लिए समस्या बनती जा रही है लग। भग हर घर के लोग इसकी चपेट में हैं। तो वहीं अब इसको लेकर शहर में अफवाहों का भी दौर भी जारी है। कुछ लोग इसे कोरोना से भी घातक बीमारी बता रहे हैं। साथ ही बीमारी से जुड़ी तरह-तरह की अफवाह फैलाई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से एडवाइजरी जारी कर अफवाहों से बचने की अपील की गई है। चिकित्सकों का कहना है कि वायरल फीवर में सतर्क रहने के साथ-साथ चिकित्सा उपचार की मदद से अपने आप को पूरी तरह स्वस्थ किया जा सकता है।
मरीजों तक पहुंचाने के लिए भी निर्देशित किया
इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जिला और मंडलीय अस्पतालों को दिशा निर्देश जारी करते हुए पूरी तरह सतर्क किया गया है। सरकारी अस्पतालों में आने वाले मरीजों को बेहतर उपचार के साथ-साथ इस वायरल फीवर से बचने के लिए आवश्यक उपाय बताने बेहतर खानपान बचाव संबंधित विषयों को मरीजों तक पहुंचाने के लिए भी निर्देशित किया गया है।
महामारी से तुलना करना पूरी तरह निराधार और गलत
दरअसल, कुछ लोगों द्वारा हालात को कोरोना से भी गंभीर स्थिति बताए जाने पर स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया कि यह वायरल फीवर का प्रभाव है।लगातार मौसम और तापमान में उतार-चढ़ाव भी ऐसी स्थितियों की वजह बन रही है। इसे किसी अन्य महामारी से तुलना करना पूरी तरह निराधार और गलत है।

Advertisement
Next Article