W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

OTT Most Watched Web Series: Netflix से Prime video तक 7 सबसे ज्यादा देखी गईं वेब सीरीज

09:39 AM Dec 02, 2024 IST | Anjali Dahiya
ott most watched web series  netflix से prime video तक 7 सबसे ज्यादा देखी गईं वेब सीरीज

नेटफ्लिक्स पर आई अदिति राव हैदरी से लेकर मनीषा कोइराला तक मल्टिस्टारर वेब सीरीज इस लिस्ट में आती है जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है

इस सीरीज को एक से ज्यादा बार ओटीटी पर देखा गया है, इसे 20.3 मिलियन व्यूज मिले हैं

अगला नाम है मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज पंचायत का जिसके 3 पार्ट आ चुके हैं और अब बारी है फिल्म की

बच्चे से लेकर बड़े तक हर किसी ने इसे देखा है, क्योंकि ये एक फैमिली वेब सीरीज है और इसे 28.2 मिलियन व्यूज मिले हैं

सिद्धार्थ मल्होत्रा और विवेक ओबेरॉय की वेब सीरीज को प्राइम वीडियो पर एक या दो बार नहीं बल्कि कई बार देखा गया है

इस सीरीज को अधिक पसंद करने की वजह से 19.5 मिलियन व्यू कर मिले हैं

नेटफ्लिक्स पर कोटा फैक्ट्री सीजन 3 ने यंग जेनरेशन ने काफी पसंद किया है, ये कहीं न कहीं रियल लाइफ से रिलेट करती है

इस सीरीज को भी काफी प्यार मिला है जिसके अब तक तीन सीजन आ चुके हैं और इसे 15.7 मिलियन बार देखा गया है

सोनी लिव पर गुल्लक के 4 सीजन आ चुके हैं, ये सीरीज एक मिडिल क्लास परिवार की कहानी पर आधारित है जो कहीं न कहीं आम इंसान की रियल लाइफ से रिलेटेड करती है, इस सीरीज तो 12.1 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं

डिज्नी+ हॉटस्टार पर मौजूद शो टाइम भी इस लिस्ट में है जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है, इस सीरीज को 12.5 मिलियन व्यूज मिले हैं

हुमा कुरैशी की महारानी सीजन 3 को भी काफी पसंद किया गया है, इस सीरीज को देखने के लिए सोनी लिव का रुख करना पड़ेगा

जान लें कि अब तक सीरीज को 10.2 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×