Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

OTT release: देखें ये धमाकेदार फिल्में और वेब सीरीज, वीकेंड होगा खास

04:36 PM Oct 30, 2023 IST | Desk News
  • विशाल भारद्वाज द्वारा निर्मित, यह जासूसी थ्रिलर फिल्म है । इस फिल्म की प्रेरणा अमर भूषण की 'एस्केप टू नोव्हेयर' से ली गई थी। अली फज़ल, तब्बू और वामिका गब्बी जैसे प्रसिद्ध कलाकार शामिल हैं।

  • 'मुंबई डायरीज़ सीज़न 2' में, मोहित रैना, कोंकणा सेन शर्मा और अन्य कलाकार भूमिका निभा रहे है ,ये फिल्म मुंबई बाढ़ की घटना पर बनी है

  • मार्वल कॉमिक्स के करैक्टर लोकी पर आधारित है, दर्शक लोकी को हंटर बी-15, मोबियस एम. मोबियस और टीवीए के अन्य मेंबर्स के साथ मिलकर मल्टीवर्स का पता लगाने की खोज में देखते हैं। लोकी अमेरिका में ही नहीं इंडिया में भी सबसे ज्यादा देखी गई है

  • भारत में यौन शिक्षा पर केंद्रित इस हिंदी कॉमेडी-ड्रामा फिल्म को अमित राय ने प्रोड्यूस किया। फिल्म में पंकज त्रिपाठी, यामी गौतम धर और अक्षय कुमार हैं और यह 'ओएमजी - ओह माय गॉड!' (2012) की सीक्वल है

  • फेमस टॉक शो "कॉफ़ी विद करण" प्रोड्यूसर करण जौहर द्वारा होस्ट किया जाता है और इसमें फिल्म सितारों के साथ खुली चर्चा होती है जो अपने पर्सनल लाइफ, विचार और रुमर का खुलासा करते हैं। कॉफ़ी विद करण के सीज़न 8 का प्रीमियर 26 अक्टूबर, 2023 को डिज़्नी+ हॉटस्टार पर हुआ।

Advertisement
Next Article