OTT Top 5 Horror Movies: घर बैठे बोर हो रहे हैं? देखें ये डरावनी फिल्में
ऑनलाइन देखें ये 5 बेस्ट हॉरर मूवीज और भगाएं बोरियत
अगर आप घर में खाली बैठे-बैठे बोर हो रहे है तो ये हॉरर मूवीज आपकी बोरियत को बिल्कुल दूर कर देंगी।
आप इन मूवीज को अपने पूरे परिवार के साथ मिल कर भी देख सकते है। जिससे आपको न बोरियत महसूस होगी और एक क्वालिटी टाइम आपका भी आपकी फैमिली के साथ गुजरेगा।
बुलबुल
बुलबुल मूवी की कहानी है 1881 के बंगाल की। उस बंगाल की जो ना चाहते हुए भी अपने काला जादू और जमींदारों के लिए मशहूर है, और फिल्म इन दो मशहूर चीज़ों के इर्द गिर्द घूमती रहती है। फिल्म के किरदारों की बात की जाए तो सब ने अपने किरदार बखूबी निभाया है।
घोस्ट स्टोरीज
जोया अख्तर, अनुराग कश्यप, दिबाकर बैनर्जी और करण जौहर की नेटफ्लिक्स मूवी ‘घोस्ट स्टोरीज’ चार अलग हॉरर ड्रामा पर निर्धारित है। 1 जनवरी 2020 को रिलीज हुई घोस्ट स्टोरीज में दर्शकों के अंदर डर का भाव लाने की नाकाम कोशिश की गई है। डायरेक्टर अनुराग कश्यप और दिबाकर बैनर्जी ने डर का एक नया कॉन्सेप्ट ट्राई किया है।
घोस्ट स्टोरीज में पहली कहानी डायरेक्टर जोया अख्तर की है जिसमें जाह्नवी कपूर एक बुजुर्ग और बीमार महिला की देखभाल के लिए उसके घर पर रहने लगती है। घर में एक बूढ़ी महिला है जिसे लोगों के आने से पहले ही उनके दरवाजे पर होने एहसास हो जाता है। कहानी के अंत के करीब में जाह्नवी को डर का एहसास तब होता है जब उसे घर में एक लाश मिलती है।
दूसरी कहानी अनुराग कश्यप की है। कहानी एक प्रेग्नेंट महिला नेहा के इर्द-गिर्द घूमती है नेहा की बहन की मौत हो जाती है जिसके बाद से ही उसके 5-6 साल के बेटे की देख रेख नेहा करती है। लड़के के पिता पूरे दिन ऑफिस में बिताने के बाद शाम को उसे घर से ले जाते हैं। ये बच्चा अपनी मौसी के प्रेग्नेंसी पर ध्यान देने की वजह से उनसे नाराज होता है और इस बच्चे से ईर्ष्या करने लगता है।
तीसरी कहानी दिबाकर बैनर्जी द्वारा निर्देशित है। यह कहानी हॉलीवुड फिल्मों में जोंबीज की कहानी से प्रेरित है। इस कड़ी में एक सीधा-सादा आदमी बीसघरा पहुंचता है जो एक छोटा सा गांव है। यहां केवल दो बच्चे जिंदा बचे हैं। ये बच्चे इस शख्स को आगाह करते हैं कि सौगढ़ा के लोग बीसघरा के लोगों को खा गए हैं।
चौथी कहानी करण जौहर की है। इस कहानी में शादी की रात जब दुल्हन को पता चलता है कि उसका पति अपनी मरी हुई नानी से बात करता है तो वह घबरा जाती है। वह अपने पति को उसकी मरी हुई नानी से अलग करने की कोशिश करती है पर खुद हादसे का शिकार हो जाती है।
भूत (द हॉन्टेड शिप)
इस मूवी में पृथ्वी (विक्की कौशल) एक हादसे में अपनी छोटी बेटी और पत्नी (भूमि पेडनेकर) को खो देते है। पृथ्वी मुंबई में अकेला रहता है और शिपिंग ऑफिसर की नौकरी करता है। वो खुद को अपनी पत्नी और बेटी की मौत का जिम्मेदार मानता है इसलिए उसमें इस बात का गिल्ट हमेशा बना रहता है।
रूही
रूही में मेन किरदार जाह्नवी कपूर, राजकुमार राव और वरुण शर्मा का है। यह मूवी कॉमेडी हॉरर मूवी की केटेगरी में बिल्कुल फिट बैठती है। ‘रूही’ एक छोटे शहर में रहने वाले दो लड़कों और उनकी जिंदगी में आई एक लड़की की कहानी है।
12 ‘O’ क्लॉक (अंदर का भूत)
यह मूवी अंधविश्वास में लिपटी हुई एक कहानी है। फिल्म की शुरुआत गौरी (कृष्णा गौतम) नाम की लड़की से होती है जो रात को अचानक बिस्तर से उठकर इधर-उधर घूमने लगती है। उसके परिवार के लोग घोड़े बेच कर सो रहे होते है। वहीं वह अजीब ढंग से आंखें घुमाकर, मुंह बनाकर इस कमरे से उस कमरे में घूमती रहती है।