हमारी बल्लेबाजी अच्छी है, ‘तेज गेंदबाजी लाइन-अप’ पिच पर निर्भर : रोहित शर्मा
भारत ने कोटला की पिच पर 148 रन बनाये थे और 19वें ओवर में तेज गेंदबाज खलील अहमद पर मुशफिकर रहीम द्वारा लगायी गयी चार बाउंड्री ने मैच का रूख बदल दिया।
02:03 PM Nov 06, 2019 IST | Desk Team
राजकोट : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरे टी20 मैच से पहले बात करते हुए कहा की हमारी बल्लेबाजी लाइन-अप में कोई दिक्कत नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले दूसरे टी20 मैच के लिये टीम में तेज गेंदबाजी जोड़ी में बदलाव का संकेत दे दिया।
Advertisement
भारत ने कोटला की पिच पर 148 रन बनाये थे और 19वें ओवर में तेज गेंदबाज खलील अहमद पर मुशफिकर रहीम द्वारा लगायी गयी चार बाउंड्री ने मैच का रूख बदल दिया। वह बल्लेबाजी लाइन अप में कोई बदलाव नहीं चाहते जिसमें सीनियर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन पिछले कुछ समय से जूझ रहे हैं।
रोहित ने मैच से पूर्व मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा, ‘‘हमारी बल्लेबाजी अच्छी दिखती है। इसलिये मुझे नहीं लगता कि हमें अपनी बल्लेबाजी में कुछ बदलाव करने की जरूरत है। हम पिच का आकलन करेंगे और उसी के आधार पर हम देखेंगे कि बतौर टीम हम क्या कर सकते हैं। ’’
उन्होंने हालांकि किसी का नाम नहीं लिया लेकिन ऐसा हो सकता है कि शारदुल ठाकुर को खलील की जगह उतारा जाये। कप्तान ने कहा, ‘‘पिछले मैच में हम जिस तेज गेंदबाजों के संयोजन के साथ खेले थे, वो दिल्ली की पिच के हिसाब से था। हम आज फिर पिच देखेंगे और फिर हम सोचेंगे कि हमें अपने गेंदबाजी लाइन-अप में क्या करने की जरूरत है। ’’
रोहित को उम्मीद है कि राजकोट की पिच कोटला से कहीं बेहतर होगी। उन्होंने कहा, ‘‘पिच अच्छी दिखती है। राजकोट हमेशा ही बल्लेबाजी के लिये अच्छी पिच रही है और इससे गेंदबाजों को भी थोड़ी मदद मिलती है। यह अच्छी पिच होगी। मुझे पूरा भरोसा है कि आपने जो दिल्ली में देखा, यह उससे बेहतर होगी। ’’
रोहित ने रणनीति के बारे में बात करते हुए कहा, ‘‘मैं आपको रणनीति नहीं बता सकता लेकिन आपको यह जरूर बता सकता हूं कि हमारे तरीके में थोड़ा बदलाव होगा। पिछले मैच में हम पिच के अनुसार खेले थे। पिच जैसा बर्ताव कर रही थी, हम उसके हिसाब से खेल रहे थे। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन अगर यहां (राजकोट) की पिच अच्छी है तो हमारा तरीका भी गेंदबाजी और बल्लेबाजी विभाग में थोड़ा अलग होगा। ’’ कप्तान को अपनी टीम से एकजुट प्रदर्शन की उम्मीद है। उन्होंने कहा, ‘‘बल्लेबाजों को अपना काम करने की जरूरत होगी और गेंदबाजों को अहम विकेट हासिल करने होंगे। इसी के हिसाब से खेलेंगे। हम किसी एक विभाग पर ध्यान नहीं लगा रहे हैं। क्योंकि हम बतौर टीम हारे थे, व्यक्तिगत रूप से नहीं। ’’
रोहित ने कहा कि यह अहम है कि पिछले मैच में की गयी गलतियों को दोहराया नहीं जाये। उन्होंने कहा, ‘‘हम काफी विभाग में थोड़े कमतर रह गये। यह महत्वपूर्ण है कि हम अपनी गलतियों पर ध्यान लगाये और सुनिश्चित करें कि ये गलतियां दोबारा नहीं दोहरायी जायें। यह अच्छी टीम का संकेत है। ’’
Advertisement