Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

हमारे गेंदबाजों का प्रदर्शन अविश्वसनीय : गंभीर

NULL

03:08 AM May 18, 2017 IST | Desk Team

NULL

बेंगलुरु : गत चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 10 के डकवर्थ लुईस नियम के तहत खेले गये एलिमिनेटर मुकाबले में हराने वाली कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने इस जीत का श्रेय अपने गेंदबाजों को दिया। जीत के बाद विजयी कप्तान गंभीर ने कहा, ”इस जीत का श्रेय गेंदबाजों को जाता है जिन्होंने हैदराबाद की मजबूत बल्लेबाजी पर अंकुश लगाते हुए उन्हें मात्र 128 के मामूली स्कोर पर रोक दिया। गेंदबाजों ने हमें एक मजबूत आधार दिया जिस पर बाद में बल्लेबाजों ने जीत अपने नाम की।”

Advertisement

गंभीर ने हालांकि 48 रन के छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन विकेट गंवाने पर बल्लेबाजी को आड़े हाथ लेते हुए कहा, ”बल्लेबाजों को अपनी जिम्मेदारी के प्रति और सजग रहने की जरूरत है। जल्दी जल्दी विकेट गंवाना निराशाजनक है लेकिन अंतत: यह सुखद है कि हमने मैच जीता और फाइनल की तरफ आगे बढ़े।” उन्होंने कहा, ” यह विकेट रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेले गये पिछले मैच के विकेट से काफी बेहतर था। मेरा मानना है कि यदि आप ऐसे विकेट पर 160 रन का स्कोर करते हो तो इसे चुनौतीपूर्ण कहा जा सकता है। आप हर मैच में 200 रन नहीं बना सकते हो। बारिश से जरूर थोड़ा हताशा हुयी थी लेकिन अंत में जीत के साथ सब ठीक रहा।” स्टार बल्लेबाज ने कहा, ”हमने इस सत्र में लाजवाब प्रदर्शन किया है और हमारे गेंदबाजों का प्रदर्शन तो वाकई अविश्वसनीय कहा जा सकता है। हमारा मुंबई इंडियंस के खिलाफ रिकार्ड अच्छा नहीं रहा है लेकिन मुझे लगता है कि हम इन बातों को पीछे छोड़ते हुए बेहतर प्रदर्शन करेंगे।”

(वार्ता)

Advertisement
Next Article