'हमारी गेंदबाज़ी ने सब साफ कर दिया', Ben Stokes के पिच वाले बयान पर भारतीय कोच बैटिंग का करारा जवाब
भारतीय कोच सितांशु कोटक ने इंग्लैंड के कप्तान Ben Stokes के पिच पर बयान को खारिज करते हुए कहा कि पिच सबकॉन्टिनेंट जैसी नहीं थी। कोटक ने भारतीय गेंदबाज़ों की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने हालात का बेहतरीन फायदा उठाया। भारत ने इंग्लैंड को 336 रनों से हराकर सीरीज़ में बढ़त बनाई।
भारत ने इंग्लैंड को बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट में 336 रनों से हराकर सीरीज़ में शानदार बढ़त बना ली। इस करारी हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने पिच को ‘सबकॉन्टिनेंट’ यानी भारतीय उपमहाद्वीप जैसी करार दिया। स्टोक्स के इस बयान को कई फैन्स ने उनकी हार का बहाना मानते हुए काफी आलोचना भी की।
अब इस पर भारतीय बल्लेबाज़ी कोच सितांशु कोटक ने बेहद शानदार अंदाज़ में जवाब दिया। लार्ड्स में तीसरे टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोटक से जब स्टोक्स के बयान को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने साफ कहा कि पिच पर ऐसा कुछ भी नहीं था, जो इसे सबकॉन्टिनेंट की पिच कह सके।
कोच ने दिया करारा जवाब
कोटक ने कहा, “मेरे हिसाब से तो वो पिच सबकॉन्टिनेंट जैसी बिलकुल नहीं थी। जब भी हमारे गेंदबाज़ों ने गेंद डाली, गेंद मूव कर रही थी। दूसरी पारी में भी जब गेंद 40 ओवर पुरानी हो गई थी, तब भी वो हिल रही थी। हां, आखिरी दिन थोड़ा टर्न ज़रूर मिला, लेकिन जब आप इतनी हार्ड विकेट बनाते हो और उस पर घास भी रखते हो, तो वहां रफ नहीं बनेगा। मगर फुटमार्क्स बनते हैं, जिससे स्पिन को मदद मिलती है। मुझे लगता है, उन्होंने एक हार्ड बैटिंग विकेट बनाने की कोशिश की थी।”
कोटक ने यह भी जोड़ा कि भारतीय गेंदबाज़ों ने हालात का शानदार फायदा उठाया। उन्होंने कहा, “हमारे गेंदबाज़ों ने वहां की कंडीशंस का बखूबी इस्तेमाल किया। इसी वजह से हमें वहां ऐतिहासिक जीत मिली।”

Ben Stokes ने क्या कहा था?
दूसरे टेस्ट में करारी हार के बाद बेन स्टोक्स ने BBC से बातचीत में कहा था, “सच कहूं तो जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ा, वो पिच सबकॉन्टिनेंट जैसी लगने लगी। शुरुआत में उसमें थोड़ी हरकत थी, और हमने उसका फायदा भी उठाया। लेकिन जैसे-जैसे गेम बढ़ा, हमारे लिए काफी मुश्किल हो गया। भारतीय अटैक ने वहां की कंडीशंस को हमसे बेहतर समझा और इस्तेमाल किया, और ऐसा कभी-कभी हो जाता है। हमें इससे निराश होने की ज़रूरत नहीं है, हमें मानना होगा कि इस हफ्ते हमें स्किल में मात दी गई।”
तीसरे टेस्ट में फिर होगी कड़ी टक्कर
अब लार्ड्स में 10 जुलाई से सीरीज़ का तीसरा टेस्ट खेला जाएगा। भारत इस वक्त 1-0 से आगे है और टीम की नज़र इस मैच को जीतकर सीरीज़ में मज़बूत पकड़ बनाने पर होगी। दूसरी तरफ इंग्लैंड अपनी वापसी की पूरी कोशिश करेगा।
इस मुकाबले में एक बार फिर नज़रें जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रविचंद्रन अश्विन जैसे गेंदबाज़ों पर होंगी, जिन्होंने एजबेस्टन में इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों की कमर तोड़ दी थी। वहीं बल्लेबाज़ों में यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की जोड़ी से भी बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी।
कुल मिलाकर, कोचक ने स्टोक्स के बहाने वाले बयान को बहुत ही सलीके से काटा और बता दिया कि असली फर्क भारतीय गेंदबाज़ों की काबिलियत और उनके खेल को पढ़ने की समझ ने डाला। अब देखना होगा कि लार्ड्स की पिच किसका साथ देती है – इंग्लैंड का या फिर भारत अपने शानदार खेल से फिर बाज़ी मार लेता है।