W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

'हमारी बेटियों ने घर में घुसकर मारा,अगर बेटों से..' Muzaffarpur में Baba Bageshwar का ये अंदाज Viral

बाबा बागेश्वर ने बेटियों को बताया असली योद्धा

04:39 AM May 21, 2025 IST | Shivangi Shandilya

बाबा बागेश्वर ने बेटियों को बताया असली योद्धा

 हमारी बेटियों ने घर में घुसकर मारा अगर बेटों से    muzaffarpur में baba bageshwar का ये अंदाज viral
Advertisement

बाबा बागेश्वर ने मुजफ्फरपुर में आयोजित विष्णु महायज्ञ के दौरान हिंदू राष्ट्र की मांग को दोहराते हुए पाकिस्तान पर तीखे बयान दिए। उन्होंने कहा कि हमारी बेटियों ने पाकिस्तान के घर में घुसकर मारा, और बेटों से पाला पड़ा तो क्या होगा? बाबा बागेश्वर ने कहा यह पुराना भारत नहीं है, यह 2025 का भारत है, जो घर में घुसकर मारना जानता है। बाबा का यह अंदाज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बिहार के मुजफ्फरपुर के पताही चौसीमा में इन दिनों 9 दिवसीय विष्णु महायज्ञ चल रहा है। इस महायज्ञ में मंगलवार की रात मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पहुंचे। बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पहुंचते ही लोगों की भगवान हनुमान के प्रति भक्ति दोगुनी हो गई। सभी भक्त एक साथ जय श्री राम का नारा लगाने लगे। इस दौरान जब बाबा बागेश्वर मंच पर आए तो उन्हें देखने के लिए भक्तों की भीड़ काफी बढ़ गई। बाबा ने भक्तों से शांत रहने को कहा और इस दौरान उन्होंने दिव्य दरबार भी लगाया। इस दौरान बाबा का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

हम चाइना के चार्जर पर भरोसा नहीं करते, वो..

हम चाइना के चार्जर पर भरोसा नहीं करते, वो..

बाबा बागेश्वर मंच पर आते ही भारत को हिंदू राष्ट्र की स्थापना की मांग को दोहराया। इस दौरान उन्होंने कहा, “भारत हिंदू राष्ट्र होगा, तभी हिंदू सुरक्षित रहेंगे.” उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के साथ -साथ ऑपरेशन सिंदूर पर तीखा बयान दिया। बाबा के बयान सुनकर वहां मौजूद सभी लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाने शुरू कर दिए। सभी ने बाबा के प्रवचन को सुना। इस दौरान बाबा ने पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए कहा, ” पाकिस्तान पगला है. हम चाइना के चार्जर पर भरोसा नहीं करते, वो मिसाइल पर भरोसा करता है। हमारी बेटियों ने पाकिस्तान के घर में घुसकर मारा, अगर बेटों से पाला पड़ा तो क्या होगा?”

भक्तों की अर्जी सुनी गई

दिव्य दरबार में बाबा ने कई भक्तों की फरियाद सुनी और उनकी समस्याओं का समाधान किया। उन्होंने सीतामढ़ी के राजकुमार, शिवम नामक एक भक्त, दो महिलाओं और एक संत के छोटे बेटे को भीड़ में से मंच पर बुलाया। खास बात यह रही कि बाबा ने बिना पूछे ही भक्तों की समस्याएं एक पर्ची पर लिख लीं और फिर उन्हें मंच पर बुलाकर समाधान बताया।

ऑपरेशन सिंदूर तो झांकी है

ऑपरेशन सिंदूर तो झांकी है

ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए बाबा बागेश्वर ने कहा, “पहलगाम हमले में धर्म पूछकर मारा गया, पाकिस्तान ने अपना चेहरा दिखाया। यह पुराना भारत नहीं है, यह 2025 का भारत है, जो घर में घुसकर मारना जानता है। पाकिस्तान ने हमारी बहनों का सुहाग उजाड़ा, हमने ऑपरेशन सिंदूर चलाया। ये तो झांकी है, हल्दी-मेहंदी अभी बाकी है।”

जातीय जनगणना पर क्या बोले?

जातीय जनगणना पर भी बाबा बागेश्वर ने बेबाकी से अपनी राय रखी। उन्होंने कहा, “हमें जातीय जनगणना चाहिए लेकिन अमीरी और गरीबी की। ताकि इससे पता चल सके कि गरीब कितने हैं, अमीर कितने हैं? आगे कहा, कंधों से ऊंची छाती नहीं होती और धर्म से बड़ी जाति नहीं होती. भक्तों से अपील करते हुए उन्होंने बोला आपलोग साथ दो हमलोग मिलकर भारत को हिंदू राष्ट्र बना देंगे।”

बिहार के गोपालगंज में भीषण सड़क हादसा, कई स्कूली बच्चे घायल

Advertisement
Author Image

Shivangi Shandilya

View all posts

शिवांगी शांडिल्य पत्रकारिता में पिछले 2 वर्षों से सक्रिय हैं। राजनीति, विदेश, क्राइम के अलावा आद्यात्मिक खबरें लिखना पसंद हैं। गलगोटिया विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई पूरी की है। IGNOU से मास्टर ऑफ मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई जारी है। इस दौर में वेबसाइट पर लिखने का कार्य जारी है। पत्रकारिता की शुरुआत इंडिया न्यूज़ (इनखबर) से हुई, जहां बत्तौर हिन्दी सब-एडिटर के रूप में वेबसाइट पर काम किया। वर्तमान में पंजाब केसरी दिल्ली में हिन्दी सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में जन्म लेने वाली शिवांगी की शिक्षा उनके गृह जिले में ही हुई है। शिवांगी को राजनीतिक घटनाक्रम पर आलेख लिखना बेहद पसंद है।

Advertisement
Advertisement
×