Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

हमारा ध्यान सिर्फ जीत दर्ज करने पर था नेट रन रेट पर नहीं : श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर ने प्ले आफ में जगह बनाने के बाद कहा कि उनकी टीम मैच में जीत हासिल करने के इरादे से उतरी थी और उनका ध्यान नेट रन रेट पर नहीं था।

01:11 PM Nov 03, 2020 IST | Ujjwal Jain

श्रेयस अय्यर ने प्ले आफ में जगह बनाने के बाद कहा कि उनकी टीम मैच में जीत हासिल करने के इरादे से उतरी थी और उनका ध्यान नेट रन रेट पर नहीं था।

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सोमवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर पर 6 विकेट की जीत से अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रहते हुए प्ले आफ में जगह बनाने के बाद कहा कि उनकी टीम मैच में जीत हासिल करने के इरादे से उतरी थी और उनका ध्यान नेट रन रेट पर नहीं था।
Advertisement
बैंगलौर की टीम सलामी बल्लेबाज देवदत्त पड्डीकल (50) के अर्धशतक के अलावा एबी डि विलियर्स (35) और कप्तान विराट कोहली (29) की पारियों के बावजूद 7 विकेट पर 152 रन ही बना सकी जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने रहाणे (60) और धवन (54) के बीच दूसरे विकेट की 88 रन की साझेदारी की बदौलत 19 ओवर में 4 विकेट पर 154 रन बनाकर जीत दर्ज की।
अय्यर ने दिल्ली की जीत के बाद कहा, ‘‘टीम के प्रदर्शन से काफी खुश हूं। हमें पता था कि यह करो या मरो का मुकाबला है और हमारा ध्यान सिर्फ जीत दर्ज करने पर था, नेट रन रेट पर नहीं। दूसरे हाफ में जीत दर्ज करने वाली टीमों ने स्थिति को पूरी तरह बदल कर रख दिया। निश्चित तौर पर यह काफी प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट है।’’ अय्यर ने गेंदबाजों की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने रणनीति को काफी अच्छी तरह अंजाम दिया।
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि गेंदबाजों ने रणनीति को काफी अच्छी तरह अंजाम दिया और उन्हें पता था कि क्या करना है। होटल में हमने कुछ सत्र में विरोधी टीम के कमजोर और मजबूत पहलुओं पर बात की थी और मुझे लगता है कि आज यह काम कर गया।’’
मुंबई के खिलाफ पहले क्वालीफायर के संदर्भ में उन्होंने कहा, ‘‘मुंबई टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक है। हमें चीजों को सहज रखना होगा, बेसिक्स पर ध्यान देना होगा, हमने बैठक में यही बात की है।’’ बैंगलौर के कप्तान कोहली ने कहा कि उनके लिए यह मिश्रित पल है क्योंकि उन्हें मैच गंवाने की निराशा है लेकिन प्ले आफ में जगह बनाने की खुशी है। हार के बावजूद बैंगलौर की टीम को प्ले आफ में जगह बनाने के लिए दिल्ली को 17.3 ओवर से पहले जीत दर्ज करने से रोकना था।
कोहली ने कहा, ‘‘यह मिश्रित अहसास है। आप जीत दर्ज करने के इरादे से उतरते हैं। प्रबंधन ने शायद 11वें ओवर में 17.3 ओवर के आंकड़े की जानकारी दी। मैच भले ही हमारे से दूर जा रहा था लेकिन बीच के ओवरों में हम अच्छे नियंत्रण में थे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमने क्वालीफाई करने के लिए टूर्नामेंट में अच्छा खेल दिखाया है। फाइनल से पहले हमें 2 मैच जीतने होंगे। हमें बल्लेबाजी में अंतिम ओवरों में और गेंदबाजी में पावर प्ले में बेहतर प्रदर्शन करना होगा जो हमारा मजबूत पक्ष है।’’
Advertisement
Next Article