For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘The Traitors’ में Apoorva Mukhija हुई गेम से आउट ऑफ ट्रैक ? इस कंटेस्टेंट के कारण भूल गईं गेम

08:09 AM Jul 02, 2025 IST | Tamanna Choudhary
‘the traitors’ में apoorva mukhija हुई गेम से आउट ऑफ ट्रैक   इस कंटेस्टेंट के कारण भूल गईं गेम

‘द ट्रेटर्स ‘ ( The Traitors) के शो की शुरुआत में अपूर्वा मखीजा ( Apporva Mukhija)  ने जिस तरह से एक ट्रेटर को पकड़कर सभी को चौंका दिया था, वो पल उन्हें शो की क्वीन बना गया था। लेकिन फिर ऐसा क्या हुआ कि वही प्लेयर अब एविक्शन की कगार पर आ गई हैं? कहते हैं, दुश्मनी अगर दिल से हो जाए तो इंसान खुद को भी भुला बैठता है — और यही हुआ अपूर्वा ( Apoorva) के साथ। उर्फी जावेद से हुई एक तीखी लड़ाई ने उनका सारा फोकस बिगाड़ दिया। अब हर एपिसोड में वो ट्रेटर्स को पकड़ने की बजाय उर्फी को शो से निकालने की साजिशें रचती नज़र आ रही हैं। क्या अपूर्वा इस पर्सनल रंजिश से बाहर निकल पाएंगी? या उनकी ये भूल उन्हें फिनाले से पहले ही शो से बाहर कर देगी? जानिए पूरा ट्विस्ट आखिरी एपिसोड में, जहां होगा असली मास्टरमाइंड का पर्दाफाश!


शुरुआत में थीं शो की क्वीन

रिएलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ की शुरुआत में अपूर्वा मखीजा ने अपने दमदार गेमप्ले से हर किसी का ध्यान खींचा। उन्होंने बेहद चालाकी और समझदारी से सर्कल ऑफ शक में सबसे पहले एक ट्रेटर को पकड़कर एक्सपोज कर दिया। उनकी यह चाल इतनी जबरदस्त थी कि दर्शकों से लेकर बाकी कंटेस्टेंट्स तक उन्हें शो की बेस्ट प्लेयर और क्वीन ऑफ द शो कहने लगे। शुरुआत में उनके पास ना सिर्फ स्ट्रैटेजी थी, बल्कि एक शानदार माइंड गेम भी, जिससे लग रहा था कि वो फिनाले तक का सफर बहुत मज़बूती से तय करेंगी।

Urfi Javed
उर्फी जावेद से हुई लड़ाई


उर्फी जावेद से लड़ाई बनी Turning Point

लेकिन कहते हैं ना कि एक छोटी सी चूक भी बड़े गेम को बिगाड़ सकती है — और ऐसा ही हुआ अपूर्वा मखीजा के साथ। उर्फी जावेद से हुई लड़ाई उनके गेम का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट साबित हुई। उस दिन के बाद से दोनों में दुश्मनी इतनी गहरी हो गई कि उर्फी ने तो उन्हें इग्नोर करना शुरू कर दिया, लेकिन अपूर्वा वहीं अटक गईं। उनका सारा ध्यान गेम से हटकर उर्फी को नीचा दिखाने और शो से बाहर करने में लग गया। उन्होंने अपने शातिर दिमाग का इस्तेमाल ट्रेटर्स ढूंढने में नहीं, बल्कि उर्फी की बुराइयों और प्लानिंग में लगाया।

Apoorva Mukhija
शो की क्वीन अपूर्वा भटकी गेम से


गेम से भटकीं अपूर्वा

हर टास्क और हर एपिसोड में अपूर्वा मखीजा बस एक ही ऐजेंडा लेकर चलती दिखीं — उर्फी को कैसे टारगेट किया जाए। इससे न सिर्फ उनका असली गेम वीक होता चला गया, बल्कि बाकी कंटेस्टेंट्स ने भी उन्हें सीरियस लेना बंद कर दिया। उनका ऑब्सेशन इतना बढ़ गया कि वो इस बात से भी परेशान रहने लगीं कि उर्फी को दर्शकों का सपोर्ट क्यों मिल रहा है।

Raj Kundra
राज कुंद्रा जैसे स्मार्ट ट्रेटर को किया बेनकाब


राज कुंद्रा को किया था एक्सपोज, लेकिन फिर…

शुरुआत में अपूर्वा ने राज कुंद्रा जैसे स्मार्ट ट्रेटर को बेनकाब कर दिखा दिया था कि वो इस शो की सबसे शार्प कंटेस्टेंट हैं। अगर उसी पावरफुल माइंडसेट को बनाए रखतीं, तो यकीनन बाकी ट्रेटर्स भी उनके जाल में फंस जाते। लेकिन अफसोस कि निजी दुश्मनी ने उनके गेम का फोकस ही हिला दिया।


फिनाले से पहले गेम खतरे में!

अब शो के फिनाले एपिसोड से पहले हालात ये हैं कि अपूर्वा मखीजा का नाम एविक्शन की लिस्ट में सबसे ऊपर माना जा रहा है। उनकी पर्सनल ग्रज ने उन्हें सबसे बड़े मौके से दूर कर दिया। अगर उन्होंने उर्फी को नजरअंदाज करके गेम पर ध्यान दिया होता, तो शायद आज वो विनर की रेस में होतीं।

Apoorva Mukhija
क्या अपूर्वा आखिरी मौके पर कुछ करिश्मा दिखाएंगी


क्या फिनाले में करेंगी वापसी या होंगी बाहर?

अब सबकी निगाहें शो के आखिरी एपिसोड पर टिकी हैं। क्या अपूर्वा आखिरी मौके पर कुछ करिश्मा दिखाएंगी या फिर उनकी उर्फी-जुनूनी चालें उन्हें बाहर का रास्ता दिखा देंगी?

Advertisement
Advertisement
Author Image

Tamanna Choudhary

View all posts

Advertisement
×