Outfits for Karwa Chauth 2024: इस करवा चौथ पर इन एक्ट्रेस के रेड सूट लुक्स को करें रीक्रिएट, हर कोई करेगा तारीफ
करवा चौथ (Karwa Chauth) के त्यौहार का इंतज़ार महिलाएं पूरे साल करती हैं। हिंदू महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए यह व्रत रखती हैं। करवा चौथ पर महिलाएं अपने पति के लिए सजती-संवरती हैं। अगर आपने अभी तक यह तय नहीं किया है कि इस करवा चौथ पर क्या खास आउटफिट पहनें ताकि सबकी नज़रें आप पर टिकी रहें, तो हम आपके लिए बॉलीवुड अभिनेत्रियों के कलेक्शन से सूट के कुछ ऑप्शन लेकर आए हैं। इनसे प्रेरणा लेकर आप इस करवा चौथ पर सबकी तारीफ पा सकती हैं।
सोनाक्षी सिन्हा का रेड सूट लुक
इस तस्वीर में सोनाक्षी सिन्हा ने अंगरखा सूट और शरारा स्टाइल किया है। यह सूट देखने में सिंपल लगता है, लेकिन इसकी कढ़ाई की वजह से यह क्लासी लगता है। इस तरह के सूट में आपको बॉर्डर पर कढ़ाई का काम देखने को मिलेगा। आपको यह मार्केट में एक जैसे डिजाइन में नहीं मिलेगा, लेकिन आप इससे मिलता-जुलता सूट खरीदकर पहन सकती हैं।
करीना कपूर का रेड सूट लुक
करीना कपूर का ये रेड सूट लुक भी करवा चौथ के लिए परफेक्ट है। जब आप गोल्डन जूलरी के साथ बांधनी दुपट्टा पहनकर इस लुक को रिक्रिएट करेंगी तो हर किसी की निगाहें आप पर ही टिकी रहेंगी।
सारा अली खान रेड सूट लुक
सारा अली खान का पर्पल कॉम्बिनेशन दुपट्टे के साथ रेड सूट लुक भी करवा चौथ के लिए बेस्ट ऑप्शन है।
माधुरी दीक्षित का हैवी एम्ब्रॉयडरी सूट
अगर आप इस करवा चौथ पर कुछ अलग दिखना चाहती हैं तो माधुरी दीक्षित का ये हैवी एम्ब्रॉयडरी वाला सूट आपके लुक को निखार सकता है।
श्रद्धा कपूर लाल सूट
श्रद्धा कपूर का ये सूट भी करवा चौथ के लिए बेहतरीन ऑप्शन है। जब आप इसे पहनेंगी तो हर कोई आपको देखता रह जाएगा।