Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

तरनतारन में बैंक डकैती करने वाले 3 आरोपी काबू

NULL

02:50 PM Oct 28, 2017 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना-तरनतारन  : पंजाब के सीमावर्ती जिले तरनतारन पुलिस ने 18 अक्तूबर को फतयाबाद के नजदीक गांव ज़ामाराय में स्थित पंजाब नैशनल बैंक की शाखा में हुई लगभग 7 लाख की डकैती के मामले को सुलझा लिया है और सीसीटीवी कैमरों की फोटोज की मदद लेते हुए तीन आरोपियों को गिरपुतार करने का दावा किया है। पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों पर पहले भी कई पुलिस स्टेशनों में विभिन्न प्रकार के आपराधिक केस चल रहे है और दोषियों के कब्जे से 4 लाख 35 हजार की लुटी नकदी, 3 पिस्तौल, 8 रोंद समेत 890 ग्राम हीरोइन के साथ मोटर साइकिल भी बरामद किया है।

स्मरण रहे कि दीवाली से एक दिन पहले 4 अज्ञात हथियारबंद युवकों ने बैंक मुलाजिमों को बंदी बनाकर 7 लाख 63 हजार रूपए उस वक्त लूट लिए थे, जब साढ़े 11 बजे के करीब बैंक राजमर्रा की तरह खुला हुआ था। 20 से 25 आयु वर्ग के दोषी नौजवानों ने बैंक में दाखिल होते ही बैंक कर्मचारियों समेत मौके पर मौजूद ग्राहकों को भी बंदूक की नोक पर मोबाइल फोन एक मेज पर रखकर दूसरी तरफ खड़े हो जाने की हिदायतें दी और कैबिन में जाकर समस्त नकदी को बैग में समेटते हुए भाग निकले।

हालांकि लुटेरों द्वारा स्ट्रांग रूम की चाबी ना दिए जाने के कारण एक कर्मी को गोली भी मार दी थी और कुछ ही पलों में यह कारनामा करके मोटर साइकिल से सवार हुए थे। अब चौथे शख्स की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस ने इन तीनों आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लिया है और तफतीश जारी है।

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Advertisement
Next Article