Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बाढ़ प्रभावित एक हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाया

NULL

07:34 PM Jul 28, 2017 IST | Desk Team

NULL

जयपुर : राजस्थान में जालोर, सिरोही, पाली, राजसमंद और बाड़मेर जिलों में अब तक बाढ़ प्रभावित एक हजार से अधिक लोगों सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। आधिकारिक सू्त्रों के अनुसार मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे प्रदेश के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में किए जा रहे राहत एवं बचाव कार्यों की लगातार निगरानी एवं समीक्षा कर रही हैं तथा राज्य सरकार और जिला प्रशासन राहत कार्यों में जुटे हुए हैं।

इन जिलों में अब तक 1051 लोगों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से निकालकर सुरक्षित बचाया गया। इनमें जालोर में 528, सिरोही में 235, पाली में 165, बाड़मेर में 120 और राजसमंद में तीन लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। जालोर, सिरोही, पाली और बाड़मेर जिले में प्रभावित लोगों को सुरक्षित ठहराने के लिए बीस विशेष राहत शिविर लगाए गए हैं। इन शिविरों में अब तक 525 से अधिक व्यक्तियों को ठहराया गया है। इसके अलावा मवेशियों को भी सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

रास्ते अवरुद्ध होने के कारण जालोर के बाढग़्रस्त स्थानों तक एनडीआरएफ की टुकड़ी एवं नावों को हैलीकॉप्टर द्वारा राहत कार्यों के लिए भेजा गया। सूत्रों के अनुसार बाढ़ प्रबन्धन, राहत एवं बचाव कार्यों के लिए इन जिलों में एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की चार-चार टीम, सीआरपीएफ की एक तथा सेना की तीन टीमें, होमगार्ड सदस्यों तथा स्थानीय टीमों के साथ निरन्तर कार्य कर रही हैं। राहत कार्यों के लिए वायु सेना के दो हैलीकॉप्टर भी लगाए गए हैं। जिला प्रशासन तथा स्थानीय सहयोग से बाढ़ प्रभावितों को लगातार फूड पैकेट तथा दवाइयों तथा अन्य आवश्यक सामग्री वितरित की जा रही है।

Advertisement
Advertisement
Next Article