कतर में मिली 8 भारतीयों को मौत की सजा, औवेसी ने कसा सरकार पर तंज
08:36 AM Oct 27, 2023 IST | Nikita MIshra
कतर जैसे इस्लामिक देश में 8 भारतीयों को मौत की सजा सुनाई गई है जहां कतर में कोर्ट के फैसले पर भारत सरकार का बड़ा बयान सामने आया है, उनके फैसले पर विदेश मंत्रालय ने कहा है कि इससे हम बेहद स्तब्ध हैं। हम कानूनी विकल्पों की तलाश कर रहे हैं लेकिन कतर के इस फैसले पर भारत में राजनीतिक चली जा रहे हैं और विपक्ष, सरकार पर शिकंजा कस रही है। एआईएमआई के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री से कहा कि उनको सभी पूर्व कर्मियों को वापस लाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगस्त के महीने में मैंने यह मुद्दा उठाया था और आज उन्हें मौत की सजा दी जा रही है पीएम बड़ी-बड़ी बातें करते हैं कि इस्लामिक देश उनसे बहुत प्यार करते हैं।
Advertisement
Advertisement