यूजर्स को उल्लू और चिड़िया का यह वीडियो देखकर 'बॉस' की याद आई
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों को इस वीडियो देखकर बॉस की याद आ गई। अक्सर देखा गया है कि वीडियो की परिस्थिति में सोशल मीडिया यूजर्स
01:19 PM Feb 27, 2020 IST | Desk Team
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों को इस वीडियो देखकर बॉस की याद आ गई। अक्सर देखा गया है कि वीडियो की परिस्थिति में सोशल मीडिया यूजर्स अपने आपको रखते हैं। ऐसा ही कुछ उल्लू और चिड़िया के वीडियो में भी देखने को मिला। इन पक्षियों की सिचुएशन को लोगों ने उस पल से जोड़ा जब उन्हें ऑफिस से जल्दी निकलना होता है और तभी उनके बॉस सामने आगे खड़े हो जाते हैं।
बॉस जब आपके सामने आ जाए
Advertisement
अरुण बोथरा ने इस वीडियो को पोस्ट किया है और कैप्शन में लिखा, जब आप दफ्तर से थोड़ी जल्दी निकलने की कोशिश करें और बॉस आ जाए।
ऐसा होता है हर बार
कमाल है
बॉस तो बॉस होता है
सर क्या आप भी ऐसा करते हैं?
आप भी तो हैं बॉस
ऐसे नहीं होते सभी बॉस
हमेशा सही होता है बॉस
कैप्शन ने जीत लिया दिल
आपको जब बॉस देख ले
बता दें कि अब तक 2 हजार लाइक्स इस वीडियो को मिल चुके हैं। 17 हजार से ज्यादा व्यूज और 277 री-ट्वीट मिले हैं। लोगों ने इस पर अपने रिएक्शनस भी दिए हैं।
Advertisement