Top NewsindiaWorldViral News
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabjammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariBusinessHealth & LifestyleVastu TipsViral News
Advertisement

लखनऊ सुपर जायंट्स में जल्द वापसी कर सकते हैं पेसर मयंक यादव: कोच लैंगर

BCCI सेंटर में 90-95% तीव्रता से गेंदबाजी कर रहे हैं मयंक यादव

05:28 AM Apr 05, 2025 IST | Darshna Khudania

BCCI सेंटर में 90-95% तीव्रता से गेंदबाजी कर रहे हैं मयंक यादव

लखनऊ सुपरजायंट्स के कोच जस्टिन लैंगर ने बताया कि तेज गेंदबाज मयंक यादव जल्द ही टीम में वापसी कर सकते हैं। मयंक एनसीए में 90-95% तीव्रता से गेंदबाजी कर रहे हैं और उनकी वापसी से टीम की गेंदबाजी को मजबूती मिलेगी। लैंगर ने मयंक की रिकवरी को लेकर सकारात्मक संकेत दिए हैं।

लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने एक्सप्रेस पेसर मयंक यादव को लेकर बताया है कि अगर आने वाले दिनों में सबकुछ ठीक रहा तो वह जल्द ही टीम के साथ जुड़ सकते हैं। उन्होंने बताया कि तेज गेंदबाज बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में 90 से 95 प्रतिशत तीव्रता से गेंदबाजी कर रहे हैं और आने वाले दिनों टीम में वापसी कर सकते हैं।

शुक्रवार रात मुंबई इंडियंस पर एलएसजी की रोमांचक जीत के बाद, लैंगर ने मयंक की रिकवरी को लेकर ताजा जानकारी दी। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में लैंगर ने कहा, “मयंक पूरी तरह से स्वस्थ है जो भारतीय क्रिकेट और आईपीएल के लिए वाकई बहुत अच्छी बात है। मैंने कल एनसीए में उनकी गेंदबाजी के कुछ वीडियो देखे। वह लगभग 90 से 95 प्रतिशत की क्षमता से गेंदबाजी कर रहे थे। हमने पिछले साल उनकी गेंदबाजी देखी थी। मुझे नहीं लगता कि भारत में कोई ऐसा गेंदबाज है जो मयंक यादव से ज्यादा तेज गेंदबाजी करता हो- इसलिए उनके बारे में इतनी चर्चा हो रही है।”

Advertisement

मयंक की वापसी को लेकर लैंगर ने कोई निश्चित तारीख नहीं बताई, लेकिन उन्होंने संकेत दिया कि तेज गेंदबाज जल्द ही वापसी कर सकता है। इस सीजन में मयंक ने एक भी मैच नहीं खेला है और पीठ और पैर की चोट से उबर रहे हैं।

लैंगर ने कहा कि मयंक खेलने के लिए उत्सुक है। एनसीए ने हमारे गेंदबाजों के साथ शानदार काम किया है। उन्होंने हमारे लिए आवेश खान और आकाश दीप को फिट कर वापिस भेजा है। अब उम्मीद है कि मयंक भी जल्द वापसी करेंगे।

21 वर्षीय तेज गेंदबाज ने पिछले सीजन में अपनी तेज गति और विकेट लेने की क्षमता से आईपीएल में तूफान मचा दिया था और लगातार 150 किमी/घंटा से अधिक की गति से गेंदबाजी की। उनकी वापसी से एलएसजी की गेंदबाजी यूनिट को मजबूती मिलेगी।

आईपीएल 2025 के सीजन में एलएसजी की गेंदबाजी थोड़ी कमजोर नजर आ रही है। क्योंकि, टूर्नामेंट के शुरु होने के दौरान, टीम के कई अहम गेंदबाज चोटिल थे। मोहसिन खान, मयंक, आवेश खान और आकाश दीप सभी चोट से उभर रहे थे। हालांकि, टीम ने शार्दुल ठाकुर को शामिल किया। ठाकुर ने चार मैचों में सात विकेट लिए हैं। शुक्रवार को मुंबई के खिलाफ उन्होंने मैच का निर्णायक 19वां ओवर फेंका। चोट से उबरकर आकाश दीप ने टीम में वापसी कर ली है। शुक्रवार को उन्होंने मुंबई के खिलाफ गेंदबाजी की।

–आईएएनएस

चेपॉक में आज CSK और DC की टक्कर, किसका पलड़ा होगा भारी?

Advertisement
Next Article