For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Padila Mahadev Temple History: महाभारत काल के रहस्यों को समेटे हुए है Prayagraj का ये मंदिर

Padila Mahadev Temple: इस मंदिर में शिवलिंग की स्थापना महाभारत के पांडवों ने की थी…

09:05 AM Dec 22, 2024 IST | Khushi Srivastava

Padila Mahadev Temple: इस मंदिर में शिवलिंग की स्थापना महाभारत के पांडवों ने की थी…

padila mahadev temple history  महाभारत काल के रहस्यों को समेटे हुए है prayagraj का ये मंदिर

प्रयागराज को तीर्थों का राजा कहा जाता है। यहां ऐसे कई मंदिर हैं, जिनका अपना अलग महत्व है

इन्हीं मंदिरों में से एक है पांडेश्वर महादेव मंदिर, यह मंदिर पड़िला महादेव के नाम से मशहूर है

मान्यता है कि इस मंदिर में शिवलिंग की स्थापना महाभारत के पांडवों ने की थी

यह मंदिर प्रयागराज जिले से लगभग 16 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है

इतिहास की माने तो अज्ञातवास के दौरान जब पांडवों ने भगवान कृष्ण के कहने पर यहां शिवलिंग की स्थापना की थी

द्वापर युग में इस शिवलिंग से प्रयाग की पंचकोसी परिक्रमा की जाती थी। आज भी बिना पाण्डेश्वरनाथ धाम पर माथा टेके प्रयागराज की पंचकोसी परिक्रमा, को अधूरा माना जाता है

सावन, शिवरात्रि और खरमास के महीने में पड़िला महादेव मंदिर में मेले का आयोजन होता है

मंदिर के पास में ही एक तालाब भी है। यहां पर स्नान करके लोग पड़िला महादेव के दर्शन को जाते हैं

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। Punjab Kesari इसकी पुष्टि नहीं करता है

समुद्र मंथन से जुड़ा है Prayagraj के नागवासुकी मंदिर का रहस्य

Advertisement
Advertisement
Author Image

Khushi Srivastava

View all posts

Advertisement
×