Padila Mahadev Temple History: महाभारत काल के रहस्यों को समेटे हुए है Prayagraj का ये मंदिर
Padila Mahadev Temple: इस मंदिर में शिवलिंग की स्थापना महाभारत के पांडवों ने की थी…
प्रयागराज को तीर्थों का राजा कहा जाता है। यहां ऐसे कई मंदिर हैं, जिनका अपना अलग महत्व है
इन्हीं मंदिरों में से एक है पांडेश्वर महादेव मंदिर, यह मंदिर पड़िला महादेव के नाम से मशहूर है
मान्यता है कि इस मंदिर में शिवलिंग की स्थापना महाभारत के पांडवों ने की थी
यह मंदिर प्रयागराज जिले से लगभग 16 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है
इतिहास की माने तो अज्ञातवास के दौरान जब पांडवों ने भगवान कृष्ण के कहने पर यहां शिवलिंग की स्थापना की थी
द्वापर युग में इस शिवलिंग से प्रयाग की पंचकोसी परिक्रमा की जाती थी। आज भी बिना पाण्डेश्वरनाथ धाम पर माथा टेके प्रयागराज की पंचकोसी परिक्रमा, को अधूरा माना जाता है
सावन, शिवरात्रि और खरमास के महीने में पड़िला महादेव मंदिर में मेले का आयोजन होता है
मंदिर के पास में ही एक तालाब भी है। यहां पर स्नान करके लोग पड़िला महादेव के दर्शन को जाते हैं
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। Punjab Kesari इसकी पुष्टि नहीं करता है
समुद्र मंथन से जुड़ा है Prayagraj के नागवासुकी मंदिर का रहस्य