Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Pahalgam attack: शहीद के सम्मान में हरियाणा सरकार का कदम, परिवार को 50 लाख की मदद और नौकरी का वादा

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने घोषणा की कि शहीद विनय नरवाल के परिवार को 50 लाख…

06:29 AM Apr 26, 2025 IST | Shera Rajput

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने घोषणा की कि शहीद विनय नरवाल के परिवार को 50 लाख…

हरियाणा सरकार ने पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए नौसेना अधिकारी विनय नरवाल के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने यह आश्वासन दिया है कि परिवार के चयनित सदस्य को सरकारी नीति के तहत नौकरी मिलेगी। इस कदम से शहीद के परिवार को आर्थिक सुरक्षा मिलेगी।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष पर्यटक शहीद हो गए थे। इनमें हरियाणा के करनाल निवासी नौसेना अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल भी शामिल थे।

शहीद के परिवार को 50 लाख रुपये की मदद, एक सदस्य को नौकरी

इस दुखद घटना के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शनिवार को घोषणा की कि शहीद विनय नरवाल के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी प्रदान की जाएगी।

मुख्यमंत्री सैनी ने भरोसा दिलाया कि विनय नरवाल के माता-पिता परिवार के जिस सदस्य का चयन करेंगे, उसे सरकारी नीति के तहत नौकरी दी जाएगी।

विनय नरवाल की अस्थियां विधिवत पूजा-अर्चना के साथ गंगा में विसर्जित

बता दे कि इससे एक दिन पहले, शुक्रवार को हरिद्वार स्थित हर की पौड़ी पर विनय नरवाल की अस्थियां विधिवत पूजा-अर्चना के साथ गंगा में विसर्जित की गईं। इस मौके पर शहीद के पिता राजेश नरवाल, उनके मामा और अन्य परिजन मौजूद रहे। पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक और भाजपा कार्यकर्ता भी हर की पौड़ी पहुंचे और शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की। घाट पर मौजूद श्रद्धालुओं ने ‘शहीद विनय अमर रहें’ और ‘भारत माता की जय’ के नारों के साथ वीर सपूत को श्रद्धांजलि दी।

भविष्य में किसी भी परिवार को ऐसा दुख न झेलना पड़े, ठोस कदम उठाए भारत सरकार

अस्थि विसर्जन के बाद शहीद के पिता राजेश नरवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा, “मेरा बेटा शहीद हो गया, लेकिन मैं प्रार्थना करता हूं कि भविष्य में किसी भी परिवार को ऐसा दुख न झेलना पड़े।” उन्होंने देशवासियों का इस कठिन समय में समर्थन के लिए आभार भी व्यक्त किया। साथ ही भारत सरकार से अनुरोध किया कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए ठोस कदम उठाए जाएं।

पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की गई जान, कई अन्य घायल

बताया जा रहा है कि पहलगाम की बैसरन घाटी में आतंकी सेना और पुलिस की वर्दी में आए थे। उन्होंने पहले धर्म पूछकर गैर-मुस्लिमों को अलग किया और फिर उन पर अंधाधुंध गोलियां चला दीं। इस निर्मम हमले में 26 लोगों की जान चली गई और कई अन्य घायल हुए।

Advertisement
Advertisement
Next Article