Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सात समुद्र पार कनाडा से लुधियाना आ रही मां की बेटे के साथ दर्दनाक मौत

NULL

02:30 PM Dec 02, 2017 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना- दोराहा : अपने जिगर के लाल को मिलने की हजारों ख्वाहिशें और अरमान पाले ममतामयी मां को क्या पता था कि उसके दिलों की ख्वाहिशें कुछ देर बाद चकमा चूर हो जाएंगी, लुधियाना– दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित दोराहा के नजदीक पुराने टोल टैक्स प्लाजा के पास तेज रफतार कार व ट्रक की भयानक भिडंत में मुल्लापुर के समाज सेवी परिवार के बेटे व उसकी माँ की दर्दनाक मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी केअनुसार 27 वर्षीय मनवीर सिंह पुत्र चरणजीत ङ्क्षसह वासी मुल्लापुर अपने दोस्त रजत के साथ अपनी बरेजा कार नंबर पी बी 10 एैफ वी 4434 से अपनी कनैडा से वापिस आ रही माँ भगवंत कौर को दिल्ली स्थित अंतरराष्ट्रीय इंदिरा गांधी ऐयरपोर्ट पर लेने गया था । आज सुबह जब वे तीनो दिल्ली से वापिस लौट रहे थे कि दोराहा पहुँचने पर कार पुराने टोल टैकस वाली जगह पर ट्रक के पीछे से जा टकराई । प्रत्यक्षदर्शीयों अनुसार यह हादसा इतना भयानक था कि इस टक्कर मे कार में सवार मनवीर सिंह की मौकेपर ही मौत हो गई , जबकि मनवीर की माता भगवंत कौर की अस्पताल जाकर मौत हो गई ।

इस घटना मे मनवीर का दोस्त रजत बुरी तरह घायल हो गया ,जिसका इलाज डी एम सी अस्पताल लुधियाना में चल रहा है। यह हादसा इतना भयानक था कि इन तीनो को गाड़ी को काटकर बाहर निकालना पड़ा । बरेजा कार ट्रकके पीछे से इतने जोर से टकराई थी कि ट्रक पीछे स्टीपनी का टायर वही गिर गया और ट्रक चालक डर के मारे वहाँ से ट्रक लेकर फरार हो गया । इस घटना मे ट्रक चालक का कोई पता नही चल सका। इस घटना की जानकारी मिलते ही दोराहा पुलिस से एएसआई तेजा सिंह घटनास्थल पर पहुँच गऐ व इन्हे बाहर निकाला । घायलो की हालत देखते ही इन्हे लुधियाना के लिए भेज दिया ।

मनवीर सिंह व उसकी माता का पोस्टमाटर्म करवाने के लिए लुधियाना के सिविल अस्पताल भेज दिया । एएसआई तेजा सिंह ने कहा कि पहले तो घायलो की जान बचाना था व लाशो का पोस्टमाटर्म करवा घरवालो को सौंपना था व ट्रक का पता लगाने की कोशिश की जा रही है । इस संबधी दोराहा पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है ।
यहाँ यह उल्लेखनीय है कि मनवीर सिंह की करीब डेढ साल पहले शादी हुई है व उसके करीब डेढ महीने की एक बेटी है । मनवीर सिंह का मुल्लापुर में बखतावर बुक डिपो के नाम से कापी किताबो का बड़ा बिजनेस है व मुल्लापुर के समाज सेवी के परिवार के रूप मे जाना जाता है। मनवीर सिंह अपने पीछे पत्नी ,बेटी व एक भाई छोड़ गया है । मनवीर के पिता की करीब दस साल पहले मौत हो चुकी है । अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें.

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Advertisement
Next Article