टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

दर्दनाक हादसा : ट्रेक्टर-ट्राली टकराने के बाद कार के उड़े परखचे, महिला की मौत-पति लुधियाना में जेरे-इलाज

बीती रात गांव माछीबुगरा के नजदीक घटित एक दर्दनाक हादसे में एक महिला की मौत हुई है। जबकि उसका पति गंभीर रूप से जख्मी हुआ है।

01:52 PM Jun 05, 2019 IST | Shera Rajput

बीती रात गांव माछीबुगरा के नजदीक घटित एक दर्दनाक हादसे में एक महिला की मौत हुई है। जबकि उसका पति गंभीर रूप से जख्मी हुआ है।

लुधियाना-तलवंडीभाई : बीती रात गांव माछीबुगरा के नजदीक घटित एक दर्दनाक हादसे में एक महिला की मौत हुई है। जबकि उसका पति गंभीर रूप से जख्मी हुआ है। जख्मी को लुधियाना के अस्पताल में इलाज हेतु दाखिल करवाया गया है। 
प्राप्त जानकारी के मुताबिक अमृतपाल सिंह और उसकी पत्नी कुलजीत कौर फिरोजपुर के पास गांव वजीरपुर साहिब के इतिहासिक गुरूद्वारा साहिब में माथा टेकने के बाद अपनी करेटा कार द्वारा वापिस तलवंडीभाई आ रहे थे। इस दौरान गांव माछीबुगरा के पास उनकी कार की टेक्टर-ट्राली टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार के परखचे उड़ गए। हादसे में ट्राली का निचला हिस्सा भी टूट गया। घटना की सू्रचना के बाद तलवंडी भाई के एसएचओ लखबीर सिंह पुलिस पार्टी समेत घटना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने ट्रेक्टर चालक के विरूद्ध कार्यवाही शुरू कर दी। 
स्मरण रहे कि पंजाब की सडक़ों पर दिनोंदिन बढ़ रहे हादसों में कोई ना कोई मानवीय जान चली जाती है और ऐसा ही अन्य हादसा बरनाला में भी हुआ। जिसमें एक कार और बलैरो गाड़ी की आपस में टक्कर  हुई है और इस टक्कर में मिस्त्री की मौत हुई है। मृतक सोमसिंह डिजल कारों का विशेषज्ञ था जोकि लुधियाना में एक खराब कार को ठीक करने हेतु बरनाला से लुधियाना आया था,  जब कार ठीक करके गाड़ी में उसी गाड़ी में बरनाला वापिस जा रहा था तो उसकी गाड़ी की टक्कर सामने से आ रही बैलेरो से हो गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
उधर खंडूरसाहिब के पुलिस स्टेशन वेरोवाल के अंतर्गत गांव उपल के पास एक नौजवान की दीवार में मोटरसाइकिल लगने से मौत होने की खबर मिली है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक नौजवान अपना मोटरसाइकिल के ऊपर गांव गिल कलेर से गांव उपल की तरफ जा रहा था कि अचानक उसका मोटर साइकिल सीधा दीवार से जा भिड़ा। मोटर साइकिल तेज रफतार होने के कारण नौजवान की मोके पर ही मौत हो गई। इस मोके पुलिस स्टेशन वेरोवाल के एएसआई हरि सिंह अन्य मुलाजिमों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि हादसे में मारे गए नौजवान की अभी तक शिनाख्त नहीं हुई और ना ही मृतक नौजवान के वारिसों का पता चल सका।
– सुनीलराय कामरेड
Advertisement
Advertisement
Next Article