टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

लुधियाना में दर्दनाक तिहरा कत्ल : दूर के भाई ने उजाड़ी बहन की बगिया

औद्योगिक नगर लुधियाना के डिवीजन न. 7 के अंतर्गत इलाका किशोर नगर में एक महिला और दो मासूम बच्चों के दर्दनाक कत्ल किए जाने का मामला सामने आया

03:06 PM Aug 05, 2018 IST | Desk Team

औद्योगिक नगर लुधियाना के डिवीजन न. 7 के अंतर्गत इलाका किशोर नगर में एक महिला और दो मासूम बच्चों के दर्दनाक कत्ल किए जाने का मामला सामने आया

लुधियाना : औद्योगिक नगर लुधियाना के डिवीजन न. 7 के अंतर्गत इलाका किशोर नगर में एक महिला और दो मासूम बच्चों के दर्दनाक कत्ल किए जाने का मामला सामने आया है। कातिल जाते वक्त घर में पड़े 40 हजार रूपए भी लेकर फरार हुआ है। फिलहाल पुलिस कातिल की तलाश में छापेमारी कर रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ताजपुर रोड के एक ममेरे भाई ने बहन और उसके नाबालिग दोहते व दोहती की हथौड़े से कई प्रहार कर हत्या कर दी। वारदात के बाद हत्यारोपी घर में रखे 40 हजार रुपये और सोने के जेवरात लेकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

मृतक महिला का पति दविंदर सिंह स्थानीय एक गुरुद्वारा साहिब में कीर्तन की सेवा करता है। गत दोपहर वह घर लौटा तो गेट पर ताला लगा था। कुछ समय इंतजार करने के बाद वह ताला तोडक़र अंदर गया तो उसकी पत्नी गुरविंदर कौर (55), दोहती मंदीप कौर (8) और दोहते हितेक बस्सी (7) के शव खून में लथपथ पड़े थे। उसने सूचना पुलिस को दी।

पुलिस कमिश्नर सुखचैन सिंह गिल, डीसीपी गगनअजीत सिंह, एडीसीपी क्राइम रत्न सिंह बराड़, एडीसीपी राजवीर सिंह, फॉरेंसिक टीम व कई थानों की पुलिस पहुंची। पुलिस ने हथौड़ा कब्जे में लेकर सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो उसमें ममेरा भाई राजविंदर सिंह घर से जाता दिखा। पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या व लूट का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लुधियाना में दिनदिहाड़े पुलिस की वर्दी में लाखों की लूट, पुलिस ने शुरू की जांच

बताया जा रहा है कि दोपहर स्कूल की छुटटी उपरांत बस ड्राइवर बच्चों को घर के बाहर छोड़ गया था। मृतक बच्ची मनदीप कौर चौथी कक्षा जबकि हितेक तीसरी में पढ़ता था। मौके पर जाकर देखा तो घर के कमरे में चारों तरफ खून ही खून बिखरा था और मृतकों के सिर पर गहरी चोटों के निशान थे। मृतक गुरविंद्र कौर ने दोनों बच्चों को अपनी बाहों में लपेटा हुआ था। ऐसे लगता था कि जैसे वह बच्चों को कातिल से बचाने की तमाम कोशिशें करती रही हो।

दविंदर ने बताया कि उसके तीन बच्चे दो बेटियां नीरू, सुखविंदर कौर व बेटा मनप्रीत है और सभी विवाहित हैं। नीरू अपने पति तरुण व बेटे हीतिक के साथ उन्हीं के घर में ही रहते हैं, जबकि सुखविंदर अपने पति वरिंदर व बेटी मंदीप के साथ घर के ही पास ही रहती है। दोनों बेटियों के बच्चे नजदीक ही चंडीगढ़ पब्लिक स्कूल में पढ़ते थे।

ममेरे भाई ने ही की है हत्या
परिजनों ने बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाले गुरविंदर के मामा का बेटा राजविंदर सिंह अकसर घर आता था। वह नशे का आदी है। पुलिस ने जांच के दौरान घर के पास लगे सीसीटीवी की फुटेज की जांच की उसमें राजविंदर दिखा। पुलिस ने भी आरोप लगाया कि उसने ही तीनों की हत्या की है। जब पुलिस राजविंदर के घर गई तो वह वहां नहीं था। पुलिस ने राजविंदर के खिलाफ हत्या और लूट का केस दर्ज कर लिया तथा उसकी तलाश शुरू कर दी है। पता चला कि आरोपित कुछ दिन पहले ही अमृतसर से नौकरी की तलाश में लुधियाना आया था। उसके खिलाफ अमृतसर में भी चोरी का केस दर्ज है।

– रीना अरोड़ा

Advertisement
Advertisement
Next Article