पाक ने कोविड-19 टीके की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए चीन के विदेश मंत्री से किया संपर्क
पाकिस्तान ने कोविड-19 टीके की आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए मंगलवार को चीन से संपर्क किया। कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर को रोकने के लिए पाकिस्तान संघर्ष कर रहा है।
04:40 PM Mar 23, 2021 IST | Desk Team
पाकिस्तान ने कोविड-19 टीके की आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए मंगलवार को चीन से संपर्क किया। कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर को रोकने के लिए पाकिस्तान संघर्ष कर रहा है। दरअसल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं।
Advertisement
विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने अपने चीनी समकक्ष वांग यी से टेलीफोन पर वार्ता कर इस बात का जिक्र किया कि पाकिस्तान ने महामारी से निपटने के लिए देशभर में टीकारकण के लिए एक व्यापक योजना बनाई है। विदेश कार्यालय ने यह जानकारी दी। कार्यालय ने बताया कि कुरैशी ने अपने चीनी समकक्ष से मार्च-अप्रैल 2021 के दौरान चीन से पाकिस्तान को कोविड-19 टीके की आपूर्ति पर चर्चा की।
विदेश कार्यालय के मुताबिक चीन के विदेश मंत्री वांग ने भरोसा दिलाया कि उनका देश महामारी से निपटने में पाकिस्तान की दृढ़ता से मदद करेगा। कुरैशी ने चीनी टीके की 15 लाख खुराक पाकिस्तान को मुफ्त में देने को लेकर चीन का आभार जताया। चीन ने बुधवार को सीनोफार्म टीके की पांच लाख और खुराक पाकिस्तान को मदद के तौर पर उपलब्ध कराई।
Advertisement