Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पिता बनने पर Bumrah को पाक तेज गेंदबाज Shaheen ने दिया तोहफा, कहाः- बड़ा होकर Bumrah बने

भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हाल ही में पिता बने हैं। उनके पिता बनने पर कई लोगों ने उन्हें बधाई दी है और दुआ की हैं। वहीं इस लिस्ट में अब पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी भी जुड़ चुके हैं।

04:05 PM Sep 11, 2023 IST | Prajwal Kalia

भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हाल ही में पिता बने हैं। उनके पिता बनने पर कई लोगों ने उन्हें बधाई दी है और दुआ की हैं। वहीं इस लिस्ट में अब पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी भी जुड़ चुके हैं।

भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हाल ही में पिता बने हैं। उनके पिता बनने पर कई लोगों ने उन्हें बधाई दी है और दुआ की हैं। वहीं इस लिस्ट में अब पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी भी जुड़ चुके हैं। उन्होंने कल से खेले जा रहे भारत-पाकिस्तान के मुकाबले के दौरान बुमराह को उनके पास जाकर बधाई दी और उनके नवजात बच्चे के लिए लंबी उम्र की कामना की। वहीं बुमराह ने भी शाहीन से हाथ मिला कर उनका धन्यवाद किया।
Advertisement
दरअसल भारत-पाकिस्तान का मुकाबला कल शुरू हुआ और एक बार फिर से पहले की तरह बारिश ने इस महा मुकाबले में खलल डाली और मैच को बाधित किया। भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 24.1 ओवर खेल सका, जिसमें टीम ने अपने 2 विकेट खोकर 147 रन बना लिए हैं। फिर बारिश की वजह से मुकाबला आगे नहीं खेला गया और मैच को आज के दिन रिजर्व-डे के तौर पर सिफ्ट कर दिया गया। वहीं आज मुकाबला वहीं से शुरू होगा जहां कल रुका हुआ था। 
वहीं कल बारिश के बाद जब शाहीन शाह अफरीदी भारतीय तेज गेंदबाज बुमराह से मिले, तब उन्होंने एक तोहफा भी दिया, जिसे बुमराह ने खुशी से कुबुल किया। वहीं शाहीन ने बुमराह को बधाई देते हुए कहा कि ”भाई जी, बहुत-बहुत मुबारक हो। नए शहजादे के लिए यह छोटा सा तोहफा है। अल्लाह उसे हमेशा खुश रखे और वह नया बुमराह बने।”पाकिस्तान क्रिकेट ने दोनों खिलाड़ियों का एक वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर इस पोस्ट किया है, जिसे लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा हैं। 
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बुमराह अपने बच्चे के लिए एशिया कप के बीच से भारत वापस आए थे, जिसके लिए उन्हें नेपाल के खिलाफ मुकाबले में नहीं देखा गया था। वहीं बुमराह और उनकी पत्नी संजना गणेशन ने अपने बेटे का नाम अंगद रखा है। वहीं अब वो वापस भारतीय टीम के साथ जुड़ चुके हैं। 
Advertisement
Next Article