Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Pak ने गुरुद्वारे, चर्च और स्कूलों पर की गोलाबारी, भारत ने बताया युद्ध के मानवीय नियमों का उल्लंघन

भारत और पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा (LoC) पर हालिया घटनाएं बेहद चिंताजनक…

06:31 AM May 09, 2025 IST | Shera Rajput

भारत और पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा (LoC) पर हालिया घटनाएं बेहद चिंताजनक…

भारत ने पाकिस्तान द्वारा नियंत्रण रेखा पर धार्मिक स्थलों पर की गई गोलाबारी की कड़ी निंदा की है। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने इसे पाकिस्तान का नया निम्न स्तर बताया। इस हमले में पुंछ जिले के गुरुद्वारे और ईसाई स्कूलों पर हमला हुआ, जिसमें निर्दोष नागरिकों की मौत हुई। भारत ने इस घटना को युद्ध के मानवीय नियमों का उल्लंघन बताया।

भारत और पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा (LoC) पर हालिया घटनाएं बेहद चिंताजनक हैं, खासकर जब धार्मिक स्थलों और निर्दोष नागरिकों को जानबूझकर निशाना बनाया जाए। भारत ने शुक्रवार को पाकिस्तान की इस हरकत की कड़ी आलोचना की है, जिसमें गुरुद्वारों, चर्चों और मंदिरों जैसे धार्मिक स्थलों पर गोलाबारी की गई। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने इसे पाकिस्तान का “एक नया निम्न स्तर” बताया।

मुख्य बिंदु:

– गुरुद्वारे और चर्च पर हमला: पुंछ जिले में एक गुरुद्वारे और ईसाई स्कूल पर हमला हुआ, जिसमें सिख समुदाय के कुछ लोग मारे गए और कई घायल हुए।

– क्राइस्ट स्कूल के पास गोला गिरा: पाकिस्तान से दागा गया गोला दो छात्रों के घर पर गिरा, जिससे उनकी मौत हो गई और उनके माता-पिता घायल हो गए।

– नन के कॉन्वेंट पर हमला: हमले से पानी की टंकियां और सौर पैनल नष्ट हो गए, हालांकि स्कूल उस समय बंद था, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

– भारतीय सेना की प्रतिक्रिया: सेना ने निर्दोष नागरिकों की हत्या की निंदा की और ऐसे हमलों का कड़ा जवाब देने का ऐलान किया है।

भारत ने पाकिस्तान की निंदा की, कहा – धार्मिक स्थलों पर हमला नया निम्न स्तर

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने नई दिल्ली में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विशेष मीडिया ब्रीफिंग के दौरान कहा कि हमने देखा है कि पाकिस्तान ने गुरुद्वारों, चर्चों और मंदिरों सहित विशेष डिजाइन वाले पूजा स्थलों को निशाना बनाया और उन पर गोलाबारी की। यह पाकिस्तान के लिए भी एक नया निचला स्तर है।

पुंछ में गुरुद्वारा और ईसाई स्कूलों पर हमले से भारत आक्रोशित

मिस्री ने पुंछ में गुरुद्वारे और ईसाई स्कूलों पर पाकिस्तानी सेना के हमले को उजागर किया। गुरुद्वारे पर हमले के दौरान गुरुद्वारे के रागी सहित सिख समुदाय के कुछ स्थानीय सदस्यों की मौत हो गई। पाकिस्तान के किसी भी धार्मिक स्थल को निशाना न बनाने के झूठे दावों का पर्दाफाश हुआ।

पाकिस्तान से दागा गया गोला से दो छात्रों की मौत

उन्होंने कहा कि हमारे पास इस अत्यंत खेदजनक और निंदनीय घटना के बारे में कुछ जानकारी है। नियंत्रण रेखा पर भारी गोलाबारी के दौरान, पाकिस्तान से दागा गया एक गोला पुंछ में कार्मेलाइट्स ऑफ द मैरी इमैकुलेट कॉन्ग्रिगेशन द्वारा संचालित क्राइस्ट स्कूल के ठीक पीछे गिरा। दुखद रूप से, पाकिस्तान से दागा गया गोला क्राइस्ट स्कूल के दो छात्रों के घर पर लगा और उनकी जान चली गई जबकि उनके माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए।

नन के कॉन्वेंट पर हमला , सौर पैनल नष्ट

विदेश सचिव ने बताया कि एक और पाकिस्तानी गोला कांग्रेगेशन ऑफ मदर ऑफ कार्मेल से संबंधित नन के ईसाई कॉन्वेंट पर गिरा, जिससे पानी की टंकियां क्षतिग्रस्त हो गईं और सौर पैनल का बुनियादी ढांचा नष्ट हो गया। पाकिस्तान की गोलाबारी के दौरान कई पादरी, नन, स्कूल के कर्मचारी और स्थानीय निवासी स्कूल के नीचे एक भूमिगत हॉल में शरण लिए हुए थे। सौभाग्य से उस समय स्कूल बंद था, अन्यथा और अधिक नुकसान हो सकता था।

अंतरराष्ट्रीय मानकों का उल्लंघन

बता दे कि यह घटना न केवल अंतरराष्ट्रीय मानकों का उल्लंघन है, बल्कि युद्ध के मानवीय सिद्धांतों के भी विरुद्ध है, जो धार्मिक स्थलों और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं।

Advertisement
Advertisement
Next Article