पश्चिम बंगाल: कोरोना की रोकथाम के लिए राज्य में 23, 25 और 29 जुलाई को पूर्ण लॉकडाउन रहेगा
पश्चिम बंगाल सरकार ने सोमवार को कहा था कि राज्य के कुछ क्षेत्रों में कोरोना वायरस का सामुदायिक संक्रमण दर्ज किया गया है। सरकार ने वायरस को फैलने से रोकने के लिए 31 अगस्त तक हर सप्ताह दो दिन के लिए पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की थी
09:53 PM Jul 21, 2020 IST | Desk Team
Advertisement
पश्चिम बंगाल में कोरोना के मामले को बढ़ता देख, कोरोना की रोकथाम के लिए राज्य सरकार ने बड़ा फैसाल लिया है। कोरोना की रोकथाम के लिए राज्य में 23 , 25 और 29 जुलाई को पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। सरकारी अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
Advertisement
उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान सभी सरकारी और निजी कार्यालय, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, सरकारी एवं निजी परिवहन के साथ-साथ आपात सेवाओं को छोड़कर अन्य गतिविधियों पर प्रतिबंध रहेगा। एक सरकारी आदेश में कहा गया है कि आवश्यक और आपात गतिविधियों को छोड़कर, तीन दिनों में सुबह 10 से शाम पांच बजे के बीच व्यक्तियों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी।
Advertisement
पश्चिम बंगाल सरकार ने सोमवार को कहा था कि राज्य के कुछ क्षेत्रों में कोरोना वायरस का सामुदायिक संक्रमण दर्ज किया गया है। सरकार ने वायरस को फैलने से रोकने के लिए 31 अगस्त तक हर सप्ताह दो दिन के लिए पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की थी। अधिकारी ने बताया कि इस सप्ताह बृहस्पतिवार (23 जुलाई) और शनिवार (25 जुलाई) को पूर्ण लॉकडाउन लागू रहेगा। उन्होंने बताया कि अगले सप्ताह बुधवार (29 जुलाई) को लॉकडाउन लागू होगा। अधिकारी ने बताया कि अगले सप्ताह पूर्ण लॉकडाउन के दूसरे दिन के बारे में सोमवार को प्रस्तावित एक समीक्षा बैठक के बाद फैसला लिया जायेगा।
Advertisement