For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

PAK vs NED: रिजवान-शकील ने जड़े अर्धशतक, नीदरलैंड्स को मिला 287 रनों का लक्ष्य

07:00 PM Oct 06, 2023 IST | Prateek Mishra
pak vs ned  रिजवान शकील ने जड़े अर्धशतक  नीदरलैंड्स को मिला 287 रनों का लक्ष्य

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्‍तान और नीदरलैंड्स के बीच वर्ल्‍ड कप 2023 का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। नीदरलैंड्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान 49 ओवर में 286 रन पर आउट हो गई।

पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक रन मोहम्मद रिजवान (68) और सऊद शकील (68) ने बनाए। रिजवान और शकील के शानदार अर्धशतक ने पाकिस्तान को बेइज्जती से बचाया। पाकिस्तान को अपने कप्तान बाबर आजम से बहुत उम्मीद थी। लेकिन नीदरलैंड्स की गेंदबाजी के आगे वह झुक गए। बता दें कि मात्र 05 रन बनाकर बाबर कैच आउट हो गए।

पाकिस्तान का रिपोर्ट कार्ड: फखर जमान (12 रन), इमाम-उल-हक (15 रन), बाबर आजम (05 रन), मोहम्मद रिजवान (68 रन), सऊद शकील (68 रन), इफ्तिखार अहमद (09 रन), मोहम्मद नवाज (39 रन), शादाब खान (32 रन), हसन अली (00), शाहीन अफरीदी (13 रन), हारिस रऊफ (16 रन)। अतिरिक्त: 09 रन

 

बात करें नीदरलैंड्स की तो उनकी ओर से बास डी लीडे ने 4, कॉलिन एकरमैन ने 2, आर्यन दत्त ने 1, लोगान वैन बीक ने 1 और पॉल वैन मीकेरेन ने 1 विकेट लिए। एकरमैन ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और हारिस रऊफ को आउट कर बड़ा स्कोर नहीं बनने दिया। वही तेज गेंदबाज बास डी लीडे (4/62) ने गेंदबाजी से शानदार प्रदर्शन किया।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

नीदरलैंड्स : विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डॉउड, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, साकिब जुल्फिकार, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेर्वे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन।

पाकिस्तान : फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Advertisement
Advertisement
Author Image

Prateek Mishra

View all posts

Advertisement
×