Pak vs Sri : चांदीमल के 94 रन नाबाद की बदौलत श्रीलंका मजबूत स्तिथि में, पाकिस्तान को जीत के लिए 341 रन का टारगेट
अब पाकिस्तान को इस मैच को जीतने के लिए 341 रन बनाने है। क्रीज़ पर इस समय पाकिस्तान के अब्दुल्लाह शफ़ीक़(32) और इमाम उल हक़(24) खेल रह है। पाकिस्तान का स्कोर 56 रन पर 0 विकेट है।
11:50 AM Jul 19, 2022 IST | Desk Team
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहले टेस्ट का चौथा दिन है। कल तीसरे दिन श्रीलंका के बल्लेबाज़ों ने दूसरी इनिंग में बढ़िया बैटिंग करते हुए 9 विकेट खो कर 329 रन बना लिए थे। श्रीलंका की दूसरी पारी में बढ़त 333 की कर लिए थी। क्रीज़ पर दिनेश चांदीमल 86 रन बना कर अपने शतक के करीब थे और उनक साथ प्रभात जयसूर्या दे रह थे।
Advertisement
तीसरे दिन की बात करें तो श्रीलंका की तरफ से दिनेश चांदीमल(86),ओशदा फर्नांडो (64) और कुसल मेंडिस (76) ने अर्धशतक लगाए। तीसरे दिन श्रीलंका 41 पर 2 विकेट से आगे खेलना शुरू किया और फर्नांडो और कुसल मेंडिस ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी की। इसके बाद यासिर शाह ने फर्नांडो को बाबर आज़म की हाथो कैच आउट करा कर ये साझेदारी तोड़ी। इसके बाद बल्लेबाज़ी के लिए आए एंजेलो मैथ्यूज ज्यादा देर तक नहीं खेल पाए और नवाज़ के गेंद पर फर्स्ट स्लिप पर खड़े बाबर को कैथ दे बैठे। कुछ देर बाद सेट बल्लेबाज़ कुसल मेंडिस भी यासिर शाह की शानदार गेंद पर बोल्ड हो गये। मेंडिस ने 125 बॉल खेल कर 76 रन बनाए।
इसके बाद पहले पारी में अर्धशतक लगाने वाले चांदीमल ने धनंजय दी सिल्वा के साथ मिल कर छठे विकेट के लिए 40 रन की साझेदारी की और स्कोर को 218 तक पहुंचाया। 218 के स्कोर पर यासिर शाह ने धनंजय दी सिल्वा को बोल्ड कर श्रीलंका को छठा झटका दिया। इसके बाद नवाज़ ने डिकवेल्ला को आउट कर श्रीलंका का 7वा विकेट गिराया। फिर चांदीमल ने रमेश मेंडिस के साथ मिल कर 8वें विकेट के लिए 32 रन की पार्टनरशिप की और स्कोर को 250 के पार किया। इसके बाद नवाज़ ने रमेश मेंडिस को आउट कर टेस्ट क्रिकेट में पहली बार 5 विकेट हासिल किये। रमेश मेंडिस ने 22 रन बनाए। लेकिन दूसरी तरफ से दिनेश चांदीमल अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए दूसरी पारी में भी अर्धशतक लगया। टेस्ट क्रिकेट में चांदीमल का यह 23वा अर्धशतक है।
इसके बाद 9वे विकेट के लिए चांदीमल और महीश तीक्षणा ने 41 रन जोड़े और लीड को 300 के पर किया। महीश जब श्रीलंका का स्कोर 307 रन था तब हसन अली की गेंद पर विकेट कीपर को कैच थमा बैठे। इसके बाद चांदीमल और प्रभात जयसूर्या ने आखिरी विकेट के लिए 29 रन जोड़े और लीड को 341 तक पहुंचाया। चौथे दिन की सुबह श्रीलंका केवल 4 ओवर ही खेल पाई और आखिरी विकेट प्रभात जयसूर्या के रूप में गिरा, जिसे नसीम शाह ने बोल्ड किया। दिनेश चांदीमल 94 रन बना कर नाबाद रहे और अपने शतक से चूक गए। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद नवाज़ ने 5 विकेट लिए, यासिर शाह ने 3 विकेट और नसीम शाह और हसन अली ने 1-1 विकेट लिया। अब पाकिस्तान को इस मैच को जीतने के लिए 341 रन बनाने है। क्रीज़ पर इस समय पाकिस्तान के अब्दुल्लाह शफ़ीक़(32) और इमाम उल हक़(24) खेल रह है। पाकिस्तान का स्कोर 56 रन पर 0 विकेट है।
Advertisement