Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पाकिस्तान: लाहौर के अनारकली बाजार में विस्फोट में 3 लोगों की मौत, 28 घायल

पाकिस्तान में लाहौर का भीड़भाड़ वाला एक बाजार बृहस्पतिवार को शक्तिशाली विस्फोट से दहल उठा। इस घटना में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 28 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

05:49 AM Jan 21, 2022 IST | Shera Rajput

पाकिस्तान में लाहौर का भीड़भाड़ वाला एक बाजार बृहस्पतिवार को शक्तिशाली विस्फोट से दहल उठा। इस घटना में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 28 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पाकिस्तान में लाहौर का भीड़भाड़ वाला एक बाजार बृहस्पतिवार को शक्तिशाली विस्फोट से दहल उठा। इस घटना में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 28 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। 
Advertisement
अनारकली बाजार में पान मंडी के पास दोपहर एक बज कर 45 मिनट पर हुआ विस्फोट
पुलिस के मुताबिक, विस्फोट यहां अनारकली बाजार में पान मंडी के पास दोपहर एक बज कर 45 मिनट पर हुआ, जब बाजार लोगों से भरा हुआ था। इस बाजार में भारतीय वस्तुएं बेची जाती हैं। 
लाहौर के आयुक्त मुहम्मद उस्मान ने संवाददाताओं से कहा कि घटना में दो लोग मारे गये और 28 अन्य घायल हो गये। उन्होंने बताया कि इस विस्फोट की जिम्मेदारी एक बलूच चरमपंथी समूह ने ली है। बाद में, गंभीर रूप से घायल एक और व्यक्ति की मौत हो गयी जिसये मृतकों की संख्या बढ़कर तीन हो गयी। 
बलूच नेशनलिस्ट आर्मी (बीएनए) ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘हम अनारकली बाजार, लाहौर में बैंक को निशाना बनाने की जिम्मेदारी लेते हैं। हमला बैंक के कर्मचारियों को निशाना बना कर किया गया था। जल्द ही एक विस्तृत बयान जारी किया जाएगा।’’ बीएनए ने पूर्व में वित्तीय संस्थानों को निशाना बनाने की चेतावनी दी थी। 
प्रधानमंत्री इमरान खान ने विस्फोट की निंदा की
प्रधानमंत्री इमरान खान ने विस्फोट की निंदा की और अधिकारियों से घायलों को सर्वश्रेष्ठ उपचार उपलब्ध कराने का आग्रह किया। उन्होंने घटना को लेकर पंजाब सरकार से एक रिपोर्ट भी मांगी है। 
पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बजदार ने पुलिस महानिरीक्षक को घटना के बारे एक रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘घटना का लक्ष्य कानून व्यवस्था में खलल डालना था। विस्फोट के जिम्मेदार लोग कानून के हाथों से बच नहीं पाएंगे।’’ 
विस्फोट के जिम्मेदार लोगों को पकड़ने के लिए सभी संसाधनों का उपयोग किया जाएगा
पुलिस महानिरीक्षक (पंजाब) राव सरदार खान ने कहा कि विस्फोट के जिम्मेदार लोगों को पकड़ने के लिए सभी संसाधनों का उपयोग किया जाएगा। वहीं पुलिस उपमहानिरीक्षक (अभियान) डॉ मोहम्मद आबिद ने लाहौर के ऐतिहासिक ‘वॉल्ड सिटी’ के करीब विस्फोट स्थल पर पत्रकारों से कहा, “हम विस्फोट की प्रकृति का पता लगा रहे हैं।” 
आबिद ने मोटरसाइकिल पर या बाजार में ‘टाइम डिवाइस’ रखे जाने की आशंका से इनकार नहीं किया। उन्होंने कहा, “विस्फोट के कारण बना गड्ढा टाइम डिवाइस के इस्तेमाल की ओर इशारा कर रहा है। बहरहाल, अभी हम किसी चीज़ की पुष्टि नहीं कर सकते हैं।” 
उन्होंने कहा कि आतंकवाद रोधी विभाग और बम निरोधक दस्ते के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और विस्फोट की प्रकृति की जांच कर रहे हैं। 
घायलों को मेयो अस्पताल में भर्ती कराया गया
रेस्क्यू 1122 के मुताबिक, घायलों को मेयो अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दो लोगों ने दम तोड़ दिया। 
 
Advertisement
Next Article