For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

भाई के बच्चे की बनी मां फिर दे दी तलाक, अब 52 की उम्र में इस हसीना ने दामाद के सामने रचाई दूसरी शादी

05:32 PM Aug 07, 2025 IST | Shivangi Shandilya
भाई के बच्चे की बनी मां फिर दे दी तलाक  अब 52 की उम्र में इस हसीना ने दामाद के सामने रचाई दूसरी शादी
Pakistan Actress Juvaria Abbasi News

Pakistan Actress Juvaria Abbasi News: पाकिस्तान की मशहूर अभिनेत्री जुवेरिया अब्बासी इन दिनों अपनी दूसरी शादी और पति अदील हैदर के साथ शेयर की गई रोमांटिक तस्वीरों के कारण सुर्खियों में हैं। 52 वर्षीय जुवेरिया ने 2023 में दूसरी बार शादी की थी और तब से वह अपने जीवन के इन नए और खूबसूरत पलों को सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों के साथ साझा कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने अदील के साथ कुछ खास तस्वीरें पोस्ट कीं, जो खूब वायरल हो रही हैं। फैंस उन्हें प्यार और शुभकामनाएं दे रहे हैं, और उनकी नई शुरुआत की सराहना कर रहे हैं।

Pakistan Actress Juvaria Abbasi: भाई से पहली शादी

Pakistan Actress Juvaria Abbasi
Pakistan Actress Juvaria Abbasi

जुवेरिया (Juvaria Abbasi) की पहली शादी 1997 में उनके कजिन और अभिनेता शमून अब्बासी से हुई थी। इस रिश्ते से उन्हें एक बेटी भी हुई, लेकिन यह शादी ज्यादा समय तक नहीं चली और 2010 में दोनों का तलाक हो गया। तलाक के बाद जुवेरिया (Juvaria Abbasi) ने अकेले ही अपनी बेटी की परवरिश की और अपने करियर पर ध्यान केंद्रित किया। 13 साल तक अकेले रहने के बाद, जब उनकी उम्र 51 साल थी, उन्होंने दोबारा विवाह करने का फैसला लिया। उनकी यह शादी एक प्रेरणादायक संदेश बन गई कि जीवन में प्यार और साथी चुनने की कोई उम्र नहीं होती। शादी के खास मौके पर उनकी बेटी, दामाद और ससुरालवाले भी शामिल हुए और इस नए अध्याय को खास बना दिया।

Pakistan Actress Juvaria Abbasi: इंटरव्यू में खुलासा

Pakistan Actress Juvaria Abbasi News
Pakistan Actress Juvaria Abbasi News

Pakistan Actress Juvaria Abbasi: एक इंटरव्यू में जुवेरिया (Juvaria Abbasi) ने बताया कि उनकी मुलाकात अदील से एक कॉमन फ्रेंड के जरिए एक डिनर डेट पर हुई थी। पहली मुलाकात काफी यादगार रही, और उसके बाद दोनों की बातचीत और मुलाकातों का सिलसिला शुरू हुआ। समय के साथ रिश्ते में गहराई आई और उन्होंने गंभीरता से शादी के बारे में सोचना शुरू किया। हालांकि अदील को शादी के लिए राज़ी करना आसान नहीं था। जुवेरिया ने बताया कि समाज की सोच को लेकर भी दोनों ने बातचीत की। बाद में उन्हें यह भी पता चला कि अदील की भी यह दूसरी शादी है।

ये भी पढ़ें- सुहागरात मनाकर भाग रही थी दुल्हन, छत से कूदी और टूट गए दोनों पैर, मामला जानकर होश उड़ जाएंगे

Pakistan Actress Juvaria Abbasi: पहले बेटी की शादी की फिर..

जुवेरिया (Juvaria Abbasi) ने पहले अपनी बेटी की शादी की और फिर खुद की जिंदगी में अकेलेपन को महसूस करते हुए दूसरा विवाह करने का निर्णय लिया। उन्होंने यह भी साझा किया कि लोग उनके पहनावे और उम्र को लेकर लगातार टिप्पणियां करते रहे। जब उन्होंने बेटी की शादी की थी, तब भी आलोचना हुई और जब उन्होंने खुद शादी की तो कहा गया कि यह उम्र अल्लाह-अल्लाह करने की है, शादी की नहीं। लेकिन उन्होंने इन बातों को नजरअंदाज किया और बताया कि उनके परिवार, खासकर बच्चों और ससुराल वालों ने उन्हें पूरा समर्थन दिया।

दूसरी शादी पर अदील हैदर का खुलासा

Pakistan Actress Juvaria Abbasi
Pakistan Actress Juvaria Abbasi

दूसरी ओर अदील हैदर, जो एक टेक्सटाइल कारोबारी हैं, ने बताया कि शुरुआत में उन्हें यह तक नहीं पता था कि जुवेरिया एक चर्चित अभिनेत्री हैं। उन्होंने गूगल पर सर्च करके उनके बारे में जानकारी ली। मजेदार बात यह रही कि अदील की शक्ल-सूरत के कारण लोग उन्हें कभी हिंदू तो कभी यहूदी समझ बैठते थे और उन्हें इस वजह से कई धार्मिक बहसों का भी सामना करना पड़ा। इसके बावजूद दोनों ने मिलकर अपने रिश्ते को मजबूत किया और समाज की परवाह किए बिना एक खूबसूरत शुरुआत की।

ये भी पढ़ें- सोनम-मुस्कान से भी आगे निकली ठेले वाली, यूट्यूब पर देखकर पति के कान में डाली ये खतरनाक चीज

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shivangi Shandilya

View all posts

Advertisement
×