हवाई हमलों में तीन युवा क्रिकेटरों की मौत, Afghanistan Cricket Board ने Pakistan के खिलाफ सीरीज रद्द की
Pakistan-Afghanistan War: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच पिछले कुछ दिनों से लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है। दोनों देशों के बीच यह सैन्य झड़प पिछले हफ्ते तब शुरू हुई जब इस्लामाबाद ने काबुल में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के ठिकानों पर हमला किया था। हालांकि 8 अक्टूबर से जारी इस संघर्ष के बाद बुधवार शाम को दोनों पक्षों ने सीजफायर पर सहमति जताई थी, लेकिन शुक्रवार रात पाकिस्तान ने फिर से अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत पर हवाई हमला कर दिया।
Afghanistan के खेल जगत को भी झकझोर कर रख दिया
इन हवाई हमलों ने न केवल अफगान नागरिकों की जान ली, बल्कि अफगानिस्तान के खेल जगत को भी झकझोर कर रख दिया। पाकिस्तानी सेना की इस एयर स्ट्राइक में रिहायशी घरों को निशाना बनाया गया, जिसमें कई स्थानीय क्रिकेटरों की जान चली गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हमले में तीन क्लब क्रिकेटरों कबीर, सिबगतुल्लाह और हारून की मौत हो गई, जबकि चार खिलाड़ी घायल हुए हैं। इनके अलावा पांच अन्य नागरिकों की भी जान गई है। ये सभी खिलाड़ी हाल ही में प्रांतीय राजधानी शराना में एक स्थानीय टूर्नामेंट खेलकर अपने घर अरगुन जिले लौट रहे थे, जब यह हमला हुआ। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने इस घटना पर गहरा शोक जताया है और इन मारे गए खिलाड़ियों को अफगान क्रिकेट के “जमीनी नायक” बताया है।
फजलहक फारूकी ने ‘एक्स’ पर लिखा
अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ियों ने भी सोशल मीडिया पर इस हमले की कड़ी निंदा की है। अफगान तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी ने ‘एक्स’ पर लिखा, इन अत्याचारियों द्वारा निर्दोष नागरिकों और हमारे घरेलू क्रिकेट खिलाड़ियों का नरसंहार एक जघन्य अपराध है। अल्लाह शहीदों को जन्नत में सर्वोच्च स्थान दे और अपराधियों को अपने प्रकोप का भागी बनाए। खिलाड़ियों और नागरिकों की हत्या सम्मान नहीं, बल्कि घोर अपमान है। अफगानिस्तान अमर रहे! वहीं, अफगानिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर राशिद खान ने अपने बयान में कहा,
“अफगानिस्तान पर हाल के पाकिस्तानी हवाई हमलों में नागरिकों की जान जाने से मुझे गहरा दुख हुआ है। यह एक ऐसी त्रासदी है जिसने महिलाओं, बच्चों और उन युवा क्रिकेटरों की जान ले ली जो एक दिन अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का सपना देखते थे। नागरिक बुनियादी ढांचे को निशाना बनाना अमानवीय और बर्बर है। मैं पाकिस्तान के खिलाफ आगामी मुकाबलों से हटने के ACB के फैसले का समर्थन करता हूं। हमारी राष्ट्रीय गरिमा बाकी सब से पहले आती है।”
इस घटना के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ नवंबर में होने वाली टी20 ट्राई सीरीज से खुद को अलग कर लिया है। बोर्ड ने साफ कहा है कि इस समय क्रिकेट नहीं, अपने लोगों के साथ खड़ा रहना ज़्यादा ज़रूरी है।
Also Read: IPL की ब्रांड वैल्यू में भारी गिरावट, स्वाहा हुए BCCI के 16 हजार करोड़ रुपये