For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

पाकिस्तान ने फिर चली नापाक चाल, कश्मीर विवाद में करा दी इस देश के एंट्री

कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान ने खेला नया खेल

12:02 PM May 16, 2025 IST | Shivangi Shandilya

कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान ने खेला नया खेल

पाकिस्तान ने फिर चली नापाक चाल  कश्मीर विवाद में करा दी इस देश के एंट्री

भारत के दबाव के बीच पाकिस्तान ने कश्मीर विवाद में चीन को शामिल कर दिया, जिससे विवाद की जटिलता बढ़ गई है। पाकिस्तानी अधिकारी के बयान ने पहली बार चीन की भूमिका को स्पष्ट किया है। यह कदम पाकिस्तान के लिए चीन से मिल रही सैन्य मदद और आर्थिक निवेश को सुरक्षित करने की कोशिश माना जा रहा है।

India-Pakistan conflict: भारत द्वारा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) पर लगातार दबाव बनाए जाने के बीच अब पाकिस्तान ने कश्मीर विवाद में चीन की एंट्री करा दी है. पाकिस्तान का कहना है कि कश्मीर विवाद में भारत- पाकिस्तान ही नहीं, चीन भी एक पक्षकार है. यह पहली बार है जब पाकिस्तान ने इस मुद्दे पर चीन की भूमिका की बात खुलकर कही है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के महानिदेशक, मेजर जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने मीडिया को दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि कश्मीर विवाद केवल भारत और पाकिस्तान के बीच नहीं है, बल्कि इसमें चीन भी शामिल है. इस बयान के बाद सवाल उठने लगे हैं कि पाकिस्तान के पीछे ऐसा कहने की क्या मंशा है?

PoK पर भारत की कड़ी चेतावनी

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर दबाव बढ़ा दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट कहा कि अब सिर्फ PoK की ही बात होगी. भारत के रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री ने भी पाकिस्तान से साफ शब्दों में PoK खाली करने की मांग की है. यह पहला मौका है जब भारत ने इतने स्पष्ट रूप से पाकिस्तान पर दबाव डाला है.

भारत से मार खाने के बाद लाइन पर आया पाकिस्तान, शहबाज बोले- हम शांतिवार्ता करने के लिए तैयार

पाकिस्तान ने चीन को क्यों शामिल किया?

पाकिस्तान के पीओके को लेकर दिए इस बयान के बाद अब ये सवाल उठने लगे हैं कि जब 73 सालों से यह मुद्दा भारत और पाकिस्तान के बीच था, तो अब पाकिस्तान ने इसमें चीन को क्यों जोड़ा? इसके पीछे दो मुख्य वजहें मानी जा रही हैं:

1. चीन से मिल रही सैन्य मदद

पाकिस्तान को चीन से भारी सैन्य सहयोग मिल रहा है. पिछले कुछ सालों में पाकिस्तान ने 81% हथियार चीन से खरीदे हैं. इसके अलावा, पाकिस्तान में चीन का एयर डिफेंस सिस्टम भी तैनात है. ऐसे में चीन को कश्मीर विवाद में लाकर पाकिस्तान अपने पक्ष को मजबूत करने की कोशिश कर रहा है.

2. चीन का आर्थिक निवेश

PoK में चीन ने करीब 300 मिलियन डॉलर का निवेश किया है. अगर भारत यहां कोई सैन्य कार्रवाई करता है, तो इसका सीधा असर चीन के निवेश पर पड़ेगा. इसीलिए पाकिस्तान ने चीन को इस विवाद में घसीटा है ताकि चीन भी इस मुद्दे में दखल दे सके.

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shivangi Shandilya

View all posts

Advertisement
×