Pakistan: अमेरिका के संबंध पाकिस्तान के साथ गरिमाहीन, भारत के साथ काफी अच्छे, इमरान खान का बड़ा आरोप
पाकिस्तान के पू्र्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने अमेरिका पर खुद को सत्ता से हटाने की साजिश रचने का आरोप बार-बार लगाने के बाद कुछ दिन पहले उसके साथ संबंधों को सुधारने में उत्सुकता दिखाई थी। अमेरिका के सरकारी प्रसारक ‘पब्लिक ब्रॉडकास्टिंग सर्विस’ ने जब खान से उनके अमेरिका विरोधी बयान के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ‘‘पहले तो मेरा मतलब है
06:14 PM Nov 24, 2022 IST | Desk Team
Advertisement
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने औपचारिक रूप से कहा कि विश्व का सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका हमारे देश के साथ उचित व्यवहार नहीं करता है। वह पाकिस्तान को हमेशा से ही किराए पर लिए गए हथियार के रूप में प्रयोग कर रहा है। लेकिन इसके विपरीत भारत के साथ अमेरिका अपने संबंध गरिमापूर्ण रखता है। वही, पाकिस्तान के साथ कई सालों से रूखा व्यवहार रखता है और बहुत ही गरिमाहीन है।
Advertisement
इमरान ने अमेरिका को लेकर कही यह बात
पाकिस्तान के पू्र्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने अमेरिका पर खुद को सत्ता से हटाने की साजिश रचने का आरोप बार-बार लगाने के बाद कुछ दिन पहले उसके साथ संबंधों को सुधारने में उत्सुकता दिखाई थी। अमेरिका के सरकारी प्रसारक ‘पब्लिक ब्रॉडकास्टिंग सर्विस’ ने जब खान से उनके अमेरिका विरोधी बयान के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ‘‘पहले तो मेरा मतलब है कि यह बात सच है कि पाकिस्तान-अमेरिका संबंध असंतुलित हो गये हैं।’’उन्होंने कहा, ‘‘उदाहरण के लिए अमेरिका-भारत संबंधों में ऐसा नहीं है और इन्हें मैं बहुत गरिमापूर्ण संबंध कहता हूं। पाकिस्तान में आतंकवाद के खिलाफ जंग में हम भाड़े के हथियार की तरह रहे हैं। और मुझे लगता है कि यह बहुत गरिमाहीन रिश्ते हैं।’’

Advertisement
अमेरिका भारत के साथ मित्रतापूर्ण संबंध रखता- इमरान खान
जानकारी के मुताबिक पता चला है कि जब खान से पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि अमेरिका के साथ अच्छे संबंध हो सकते हैं तो उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका लोकतंत्र है। लोकतंत्र आलोचना को स्वीकार करते हैं। लोकतंत्र दूसरों के विचारों को स्वीकार करते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका के साथ पाकिस्तान के संबंध हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। इसलिए, सिर्फ शासन परिवर्तन के कारण, इसका मतलब यह नहीं होना चाहिए कि मुझे अमेरिका के साथ भविष्य के संबंध नहीं रखने चाहिए। और हां, मुझे आलोचना करने का अधिकार है।’’
Advertisement