Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सज्जदा और सैलूट के बीच पाकिस्तान और हिंदुस्तान को एक हो जाने का किया आह्वान

9 नवंबर को सरहद पार ननकाना साहिब तक पावन गलियारा और प्रकाश उत्सव की तैयारियों के बीच श्री करतारपुर साहिब लांघा खोले जाने की घोषणा के बाद जहां देश-विदेश सिख संगत में खुशी की अपार लहर है,

04:00 PM Nov 03, 2019 IST | Shera Rajput

9 नवंबर को सरहद पार ननकाना साहिब तक पावन गलियारा और प्रकाश उत्सव की तैयारियों के बीच श्री करतारपुर साहिब लांघा खोले जाने की घोषणा के बाद जहां देश-विदेश सिख संगत में खुशी की अपार लहर है,

लुधियाना :  9 नवंबर को सरहद पार ननकाना साहिब तक पावन गलियारा और प्रकाश उत्सव की तैयारियों के बीच श्री करतारपुर साहिब लांघा खोले जाने की घोषणा के बाद जहां देश-विदेश सिख संगत में खुशी की अपार लहर है, वही अधिकांश लोग सरहद पार कॉरिडोर के खोले जाने का सेहरा पंजाब के पूर्व कांग्रेसी केबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू और पाकिस्तान के वजीरे-आला इमरान खां को दे रहे है।
Advertisement
पंजाब के प्रसिद्ध गीतकार मंट शेरोवाले ने सोशल मीडिया पर उपरोक्त दोनों सियासतदानों के किरदार पर तारीफों के पुल बांधते हुए जगजाहिर किया है। जिसकी प्रशंसा पंजाब में ही नहीं बल्कि देश-विदेश में बसे पंजाबियों की तरफ से की जा रही है। गीतकार दोनों को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘मैं प्लेयर आक्खां,  दलेर आक्खां या बब्बर शेर आक्खां या फिर रब्ब दे फरिश्ते फेर आक्खां ’  क्योंकि आपने लांघा खोल दिया है करतारपुर जाने को, मैं सजदा करता हूं नवजोत सिंह सिद्धू और इमरान खां को।
 
 अपने दाएं हाथ से दोनों सियासतदानों को सैलूट करते हुए गायक ने यह भी कहा कि ऐसी जुरत कोई सच्चा सिख या फिर सच्चा मुसलमान ही कर सकता था। सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट के माध्यम से मंट शेरोवाले ने खुशी की बात और सजदा करते हुए कहा कि ऐसी जुरत कोई स्पोर्टस मैन स्पिरीटवाले शख्स ही कर सकते है। उसने आगे कहा कि खिलाड़ी अकसर मेहनतकश और जज्बाती होते है और अकसर अपने फैसले अंतररात्मा की आवाज पर और सियासत से ऊपर उठकर लेते है।  
वजीरेआजम इमरान खां को शुक्रिया कहते हुए शेरोवाले ने  जिन्होंने दर्शन-ए-दीदार करने वाली सिख संगत को स्पष्ट कर दिया कि वे जाएं और गुरू घर के आर्शीवाद प्राप्त करें। गायक ने बाबा नानक को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि कोई ऐसा चमत्कार दिखा दें कि हम भारतीयों को ननकाना साहिब जाने से कोई ना रोके और पाकिस्तानियों केा सचखंड दरबार साहिब में दर्शन करने से ना कोई रोके। उसने यह भी कहा कि दिल से अरदास है कि पाकिस्तान और हिंदुस्तान एक हो जाएं। हालांकि सोशल मीडिया पर भारत के सियासतदानों को ओछी राजनीति छोडक़र बाबा नानक के 550वें गुरू पर्व को एकजुट होकर एक मंच पर आकर मनाने का आहवान भी किया।
– सुनीलराय कामरेड 
Advertisement
Next Article