Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर गुलाम नबी आजाद ने कहा- जो हुआ उसके लिए पाकिस्तान और आतंकवाद जिम्मेदार

गुलाम नबी आजाद ने कहा कि राजनीतिक दल धर्म, जाति और अन्य चीजों के आधार पर चौबीसों घंटे विभाजन पैदा कर सकते हैं। मैं किसी भी पार्टी को माफ नहीं कर रहा हूं।

04:13 PM Mar 20, 2022 IST | Desk Team

गुलाम नबी आजाद ने कहा कि राजनीतिक दल धर्म, जाति और अन्य चीजों के आधार पर चौबीसों घंटे विभाजन पैदा कर सकते हैं। मैं किसी भी पार्टी को माफ नहीं कर रहा हूं।

देश में इस वक्त ‘द कश्मीर फाइल्स’ नामक फिल्म काफी चर्चा का विषय बनी हुई है। ऐसे में कई राजनैतिक दल इस पर अपना-अपना मत रख रहे है। ऐसे में कांग्रेस के कद्दावर नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने इस फिल्म पर अपना पक्ष रखा है। आजाद ने कहा कि महात्मा गांधी सबसे बड़ा हिंदू और धर्मनिरपेक्ष व्यक्ति बताया। आजाद ने कहा, “मेरा मानना ​​है कि महात्मा गांधी सबसे बड़े हिंदू और धर्मनिरपेक्ष थे। जम्मू-कश्मीर में जो हुआ उसके लिए पाकिस्तान और आतंकवाद जिम्मेदार हैं। इसने सभी हिंदुओं, कश्मीरी पंडितों, कश्मीरी मुसलमानों, डोगराओं को प्रभावित किया है।”  
Advertisement
लोगों को समाज में साथ रहना चाहिए 
गुलाम नबी आजाद ने कहा कि राजनीतिक दल धर्म, जाति और अन्य चीजों के आधार पर चौबीसों घंटे विभाजन पैदा कर सकते हैं। मैं किसी भी पार्टी को माफ नहीं कर रहा हूं। लोगों को समाज में साथ रहना चाहिए। जाति, धर्म के बिना सभी को न्याय मिलना चाहिए।  
कश्मीरी पंडितों के पलायन का मुद्दा इन दिनों काफी गरमाया हुआ है 
दरअसल, बॉलीवुड फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के चलते जम्मू-कश्मीर से कश्मीरी पंडितों के पलायन का मुद्दा इन दिनों काफी गरमाया हुआ है। फिल्म पर एक के बाद एक बाद राजनीतिक बयान सामने आ रहे हैं। ताजा बयान शिवसेना नेता संजय राउत का आया है। उन्होंने कहा कि कश्मीर पर एक फिल्म बनी है, लेकिन सच छुपाया गया है। कश्मीर जैसे संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति करना ठीक नहीं है।  
फिल्म को ‘बाहुबली-2’ जैसी पॉपुलैरिटी मिल रही 
बता दें कि द कश्मीर फाइल्स फिल्म को विवेक रंजन अग्निहोत्री ने निर्देशित किया है। फिल्म में अनुपम खेर, दर्शन रावल, पल्लवी जोशी और मिथुन चक्रवर्ती जैसे कलाकारों ने काम किया है। ‘द कश्मीर फाइल्स’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का ग्राफ रॉकेट की तरह ऊपर गया है। फिल्म को ‘बाहुबली-2’ जैसी पॉपुलैरिटी मिली है और कई मायनों में यह फिल्म एस.एस. राजामौली की फिल्म को टक्कर दे रही है। फिल्म को रिलीज हुए तकरीबन डेढ़ हफ्ते का वक्त हो चुका है और बहुत जल्द ये फिल्म 150 करोड़ क्लब में कदम रखने जा रही है। फिल्म का अब तक का कुल कलेक्शन 141 करोड़ 25 लाख रुपये हो चुका है और यह रफ्तार अभी भी जारी है। 
Advertisement
Next Article