Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Pakistan ने विश्व कप स्क्वाड का किया ऐलान, Naseem Shah टीम से बाहर

04:56 PM Sep 22, 2023 IST | Abhinav Singh Kashyap

विश्व कप 2023 के लिए लगभग सभी टीम ने अपना स्क्वाड का नाम अनाउंस कर दिया हैं। वहीं आज पाकिस्तान ने भी अपनी टीम का नाम अनाउंस कर दिया है। इस टीम में जो उम्मीद की जा रही थी, लगभग वहीं खिलाड़ी शामिल किए गए हैं। हालांकि टीम को सबसे बड़ा झटका लगा है, वो नसीम शाह के रूप में लगा हैं। उन्हें चोट की वजह से टीम में शामिल नहीं किया गया है। वहीं उनकी जगह पर हसन अली को मौका मिला है

Advertisement

पाकिस्तान स्क्वाड तैयार हो चुकी है और इसमें लगभग वहीं खिलाड़ी शामिल हैं, जो कि एशिया कप में थे। फखर जमान भी टीम का हिस्सा है, जिनका बल्ला कई दिनों से नहीं बोल रहा था। वहीं सऊद शकील भी टीम का हिस्सा है, जो कि हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाए थे। वहीं तीन खिलाड़ी को रिजर्व के तौर पर भी रखा गया है, जो कि भारत का दौरा अपनी टीम के साथ करेंगे।

टीम के कप्तान बाबर आजम पर इस बार काफी दबाव है वहीं शादाब खान भी टीम के उपकप्तान के रूप में शामिल हैं। एशिया कप में पाकिस्तान की टीम असफल रही थी। एशिया कप के दौरान ही भारत के खिलाफ मैच में नसीम शाह को कंधे में चोट लगी थी और फिर वो आगे का अपना ओवर नहीं पूरा कर पाए थे। पाकिस्तान की विश्व कप में शुरुआत 6 अक्टूबर को करेगा, जहां टीम नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगी।

भारत के खिलाफ पाकिस्तान का मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के स्टेडियम में खेला जाएगा। तो पाकिस्तान की विश्व कप टीम कुछ इस तरह से हैंः-बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), फखर जमान, इमाम उल हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, इफ्तिखार अहमद, आगा सलमान, सऊद शकील, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ , हसन अली, उसामा मीर, मोहम्मद वसीम जूनियर।
ट्रैवलिंग रिजर्व: अबरार अहमद, ज़मान खान, मोहम्मद हारिस।

Advertisement
Next Article