पाक आर्मी ने भारतीय खुफिया ड्रोन मार गिराने का किया दावा, अब्दुल्ला ने ली चुटकी बोले - मेरे पास भी है एक ऐसा खिलौना उसे भी मार गिराओ
NULL
पाक आर्मी ने दावा किया है कि उसने LoC पर भारत का एक स्पाई ड्रोन को मार गिराया है। पाक का कहना है कि ये भारतीय ड्रोन पाकिस्तान में जासूसी के लिए भेजा गया था । पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ घाफूर ने अपने ट्विटर हैंडल पर कुछ फोटो शेयर करते हुए लिखा रखचिकरी सेक्टर में भारतीय क्वाडकॉपटर को जासूसी करते हुए पाक सेना ने मार गिराया।
अब पाकिस्तान की तरफ से कोई ट्वीट आए और भारतीय जवाब न दें, ऐसा तो हो नहीं सकता। भारतीयों ने पाकिस्तानी सेना के इस दावे को सफेद झूठ करार दिया है। भारतीयों का कहना है कि ऐसे खिलौनों को मार कर पाकिस्तान साबित क्या करना चाहता है।
भारतीय ने जनरल गफूर के दावे को बताया झूठ शुक्रवार शाम मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्विटर पर पोस्ट किया कि एक भारतीय ड्रोन पाकिस्तान में जासूसी कर रहा था, जिसे मार गिरा दिया गया है। उन्होंने लिखा, ‘रखचिकरी सेक्टर में जासूसी करते हुए एक भारतीय क्वैडकॉप्टर को पाक आर्मी ने मार गिराया। मलबा रख लिया गया है।’ बस फिर क्या था, भारतीयों ने उनके दावे को झूठा बताने में जरा भी देर न लगाई। इसकी शुरुआत कांग्रेस नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने की।
पाक सेना प्रवक्ता के इस ट्वीट के बाद जम्मू एंड कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पाकिस्तान को कराया जवाब दिया है। अब्दुल्ला ने मेजर जनरल पर तंज कसते हुए ट्वीट किया मेरे पास एक ऐसा खिलौना है, तो अगर तुम चाहो तो उसे मार गिराकर अपने लिए प्रमोशन ले सकते हो। पाकिस्तान द्वारा भारतीय ड्रोन को मार गिराने के दावे के बाद कई लोग पाक आर्मी का मजाक उड़ा रहे हैं।
आपको बता दे कि अब इस मामले के सामने आने के बाद लोगों को पाकिस्तान की खिल्ली उड़ाने का मौका मिल गया है। वही लोगों का कहना है कि पाकिस्तानी सेना खिलौने की फोटो को भारतीय ड्रोन के रुप में दिखा रही है।
वही पाकिस्तान के दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा बस अब यही देखना रह गया था कि खिलौना गिरा कर इतना खुश हो रहे ये पाकी। एक ने लिखा बेवकूफ आदमी ये स्पाय ड्रोन कहां से दिख रहा है? कई बार तो तुम्हारे एडुकेशन सिस्टम पर तरस आता है। इसी तरह कई लोगों ने पाकिस्तान के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए उसका खूब मजाक उड़ाया।