Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पाक लगातार चौथा मैच हारा

NULL

12:53 PM Jan 17, 2018 IST | Desk Team

NULL

हैमिल्टन : हैनरी निकोल्स और कॉलिन डी ग्रैंडहोमे के बीच 6 विकेट के लिये ताबड़तोड़ 109 रन की अविजित साझेदारी की मदद से न्यूजीलैंड ने मंगलवार को चौथे वनडे में पाकिस्तान को पांच विकेट से पराजित कर पांच मैचों की सीरीज में 4-0 की बढ़त बना ली। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 262 रन का संतोषजनक स्कोर बनाया लेकिन उसके गेंदबाज इस स्कोर का बचाव नहीं कर सके और मेजबान टीम ने 45.5 ओवर में पांच विकेट पर 263 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली।

6 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुये निकोल्स ने 70 गेंदों में तीन चौके लगाकर नाबाद 52 रन और सातवें नंबर पर उतरे निचले क्रम के बल्लेबाज कॉलिन ने 40 गेंदों में सात चौकों और पांच बेहतरीन छक्कों से नाबाद 74 रन बनाये जो उनका वनडे में दूसरा अर्धशतक तथा करियर वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी है। उन्हें इस पारी के लिये मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। न्यूजीलैंड सीरीज में पहले ही अपराजेय बढ़त बना चुकी है।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

Advertisement
Advertisement
Next Article