For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

T-20 World cup में पाकिस्तान के हारने पर झलका लड़की का दर्द, कहा-‘एक ही दिल है, कितनी बार तोड़ेंगे!’

01:00 PM Jun 08, 2024 IST | Ritika Jangid
t 20 world cup में पाकिस्तान के हारने पर झलका लड़की का दर्द  कहा ‘एक ही दिल है  कितनी बार तोड़ेंगे ’

Pakistan cricket fan reaction video: टी-20 विश्व कप में अमेरिकी टीम से हारने के बाद पाकिस्तानी टीम का मजाक बनना शुरू हो गया है। सोशल मीडिया से लेकर पाकिस्तानी फैंस भी पाकिस्तान के हारने पर शर्मिंदा हो रहे हैं। पाकिस्तानी टीम को मैच (Pakistan cricket fan reaction video) हारने का दुख जरूर होगा लेकिन फैंस के दिल को वह कैसे संभालेंगे?

Pakistan cricket fan reaction video
Source-Google Images

 

एक समय था जब पाकिस्तानी टीम के हार के बाद एक फैन ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि कहा था कि पाकिस्तानी (Pakistan cricket fan reaction video) टीन ने उसके वक्त बदल दिए, जज्बात बदल दिए, तो लोगों ने उसके दर्द को इतना फील किया। ये डायलॉग इतना ज्यादा वायरल हो गया। अब अमेरिका के साथ मैच हारने के बाद एक पाकिस्तानी लड़की का दर्द झलक पड़ा, जो अपनी टीम की हार के बाद गुस्से में बहुत ताने मारे।

टीम के हारने पर लड़की ने मारे ताने

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @div_yumm ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें एक पाकिस्तानी लड़की का अमेरिका से हारने के बाद अपनी टीम को भर-भरकर ताने मारती है। इससे ये तो साफ पता चलता है कि इस फैन को टीम का परफॉर्मेंस (Pakistan cricket fan reaction video) बिल्कुल भी पसंद नहीं आई थी।

ये वीडियो @div_yumm  ने शेयर किया है।

Pakistan cricket fan reaction video: लड़की ने ताने मारते हुए कहा, ‘एक ही दिल है, कितनी बार तोड़ेंगे!’ वो आगे कहती है कि उसकी टीम जीतती कम है, हारती ज्यादा है। लड़की का कहना है कि फैंस हमेशा टीम को सपोर्ट (Pakistan cricket fan reaction video) vकरने के लिए मौजूद हैं, मगर पर कब टीम अच्छा परफॉर्म करेगी। टीम सिर्फ बातें करती है, पर कुछ कर के नहीं दिखाती। अब लड़की का गुस्सा होना लाजमी भी है क्योंकि जो टीम अरसों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रही है, वो अगर अमेरिका जैसी टीम से हार जाए, तो शर्म की बात है।

यूजर्स ने दी ये प्रतिक्रियाएं

वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं जबकि 14 हजार लोगों ने इसे लाइक किया है। यूजर्स अपनी- अपनी प्रतिक्रियाएं (Pakistan cricket fan reaction video)  दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'इंडिया को सपोर्ट करो बहन, उसकी जर्सी पहन लो'। वहीं अन्य ने लिखा, 'मैं तुम्हारा दर्द समझ सकता हूं'। जबकि कई लोगों ने कहा कि अब नया मीम बनने वाला है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Author Image

Ritika Jangid

View all posts

Advertisement
×