सानिया के बाद अब पाक क्रिकेटर की दुल्हन बनेगी हरियाणा की शामिया, अगले महीने होगा निकाह
सानिया मिर्जा के बाद भारत की दूसरी लड़की पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी से शादी करने जा रही है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज हसन अली
08:22 AM Jul 30, 2019 IST | Desk Team
सानिया मिर्जा के बाद भारत की दूसरी लड़की पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी से शादी करने जा रही है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज हसन अली भारत के हरियाणा की नूंह की शामिया आरजू से अगले महीने 20 अगस्त को शादी के बंधने में बंधने जा रहे हैं।
Advertisement
हसन और शामिया की शादी की तैयारियां जोरों से हो रही हैं। बता दें कि एयर अमीरात में शामिया फ्लाइट इंजीनियर के तौर पर काम करती हैं। दुबई के ऐटलांटिस पाम जुबेरा पार्क होटल में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के हसन अली और नूंह के चंदेनी की रहने वाली शामिया से 20 अगस्त को निकाह होगा।
दुबई जाएगा 17 अगस्त को परिवार
एक वेब पोर्टल के मुताबिक 17 अगस्त को शामिया का पूरा परिवार दुबई जाएगा। शामिया के पिता पूर्व बीडीपीओ लियाकत अली ने इस पर बात करते हुए कहा कि बेटी की शादी करनी ही है फिर चाहे वह भारत में हो या पाकिस्तान में इस बात से हमें फर्क नहीं पड़ता है।
आगे बात करते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में उनके बहुत रिश्तेदार बंटवारे के समय चले गए थे जिनसे आज भी वह बातचीत करते हैं।
शामिया का रिश्ता ऐसे हुआ तय
शामिया के परदादा के परिवार की जरिये हसन अली के साथ उनका रिश्ता हुआ है। लियाकत अली ने कहा कि पाकिस्तान के पूर्व सांसद और पाकिस्तान रेलवे बोर्ड के चेयरमैन रहे चुके सरदार तुफैल उनके दादा के सगे भाई थे। लियाकत अली के दादा बंटवारे के बाद हिंदुस्तान में रह गए और पाकिस्तान में उनके भाई चले गए थे।
पाकिस्तान के कसूर जिला के कच्ची कोठी नईयाकी में उनका परिवार आज रहता है। उनकी के जरिए शामिया और हसन अली का यह रिश्ता हुआ है। मानव रचना यूनिवर्सिटी से शामिया ने ऐरोनॉटिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया हुआ है। जेट एयरवेज में पहले शामिया काम करती थी। अब शामिया एयर अमीरात में पिछले तीन साल से काम कर रहीं हैं।
Advertisement